Friday, April 25, 2025

Yashasvi Jaiswal ने 18 साल का सूखा खत्‍म किया, RCB के खिलाफ बड़ा कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

SHARE

 Yashasvi Jaiswal ने 18 साल का सूखा खत्‍म किया, RCB के खिलाफ बड़ा कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी


यशस्‍वी जायसवाल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ गुरुवार को आईपीएल 2025 के 42वें मैच में 18 साल का सूखा खत्‍म किया और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। यशस्‍वी आरसीबी के खिलाफ एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर पारी की पहली गेंद पर छक्‍का जमाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने भुवनेश्‍वर कुमार की गेंद पर इस कारनामे को अंजाम दिया।


यशस्‍वी जायसवाल ने पहली गेंद पर छक्‍का जड़ने का रिकॉर्ड बनाया


 राजस्‍थान रॉयल्‍स के ओपनर यशस्‍वी जायसवाल ने गुरुवार को आईपीएल 2025 के 42वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एक धांसू रिकॉर्ड अपने नाम किया।


जायसवाल ने भुवनेश्‍वर कुमार द्वारा डाली पारी की पहली गेंद पर छक्‍का जड़कर ये उपलब्धि अपने नाम की। यशस्‍वी जायसवाल ने 18 साल का सूखा खत्‍म किया और आरसीबी के खिलाफ एम च‍िन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर पारी की पहली गेंद पर छक्‍का जमाने वाले पहले बल्‍लेबाज बन गए हैं।


इस मामले में भी नंबर-1 जायसवालवैसे, मयंक अग्रवाल और विराट कोहली ने एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर पारी की पहली गेंद पर छक्‍का जमाया, लेकिन दोनों ने ऐसा आरसीबी का प्रतिनिधित्‍व करते हुए किया था। ऐसे में यशस्‍वी जायसवाल के नाम रिकॉर्ड हुआ क्‍योंकि वो विरोधी टीम का प्रतिनिधित्‍व कर रहे थे।

यही नहीं, यशस्‍वी जायसवाल आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्‍होंने तीन बार पारी की पहली गेंद पर छक्‍का जमाया। वो अकेले खिलाड़ी हैं, जिन्‍होंने पारी की पहली गेंद पर एक से ज्‍यादा बार छक्‍का जड़ा हो।


आईपीएल में पहली गेंद पर छक्‍का जड़ने वाले बैटर्स3 - यशस्‍वी जायसवाल*
1 - नमन ओझा
1 - मयंक अग्रवाल
1- सुनील नरेन
1 - विराट कोहली
1 - रॉबिन उथप्‍पा
1 - फिल सॉल्‍ट
1 - प्रियांश आर्य
राजस्‍थान मौजूदा आईपीएल में अव्‍वल

यशस्‍वी जायसवाल ने आरसीबी के खिलाफ 19 गेंदों में 49 रन की तूफानी पारी खेली। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने अपनी पारी के दौरान सात चौके और तीन छक्‍के जड़े। यशस्‍वी के दम पर राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम ने भी बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर रखी है।

आईपीएल के मौजूदा सीजन में राजस्‍थान रॉयल्‍स पावरप्‍ले में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जमाने वाली टीम है। दूसरे स्‍थान पर कोलकाता नाइटराइडर्स है, जो काफी पीछे है।


आईपीएल 2025 में पावरप्‍ले में सबसे ज्‍यादा सिक्‍स37 - राजस्‍थान रॉयल्‍स*
29 - कोलकाता नाइटराइडर्स
26 - मुंबई इंडियंस
25 - पंजाब किंग्‍स
23 - लखनऊ सुपरजायंट्स
21 - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
17 - गुजरात टाइटंस
15 - दिल्‍ली कैपिटल्‍स
12 - सनराइजर्स हैदराबाद
05 - चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स
राजस्‍थान रॉयल्‍स हारायशस्‍वी जायसवाल और अन्‍य बल्‍लेबाजों के साहसिक प्रदर्शन के बावजूद राजस्‍थान रॉयल्‍स गुरुवार को आरसीबी को मात देने में नाकाम रहा। आईपीएल 2025 के 42वें मैच में रनों का सैलाब आया। आरसीबी ने पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए। जवाब में राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 194 रन बना सकी।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: