Wednesday, April 16, 2025

साउथ एक्ट्रेस Vincy Aloshious का शॉकिंग खुलासा, ड्रग्स लेने वाले अभिनेता ने सेट पर की थी गंदी हरकत

SHARE
साउथ एक्ट्रेस Vincy Aloshious का शॉकिंग खुलासा, ड्रग्स लेने वाले अभिनेता ने सेट पर की थी गंदी हरकत

मलयालम अभिनेत्री Vincy Aloshious इस वक्त सुर्खियों में आ गई हैं। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने ड्रग्स लेने वाले एक्टर्स के साथ काम न करने की बात कही है। अभिनेत्री ने अपने साथ फिल्म के सेट पर हुई एक खराब हरकत का भी जिक्र किया है जिसे जानकार आप लोग चौंक जाएंगे। आइए बताते हैं विंसी ने क्या गंभीर खुलासे किए हैं।

साउथ एक्ट्रेस विंसी का बड़ा फैसला (Photo Credit- Instagram)

 फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स से जुड़े मामलों की खबरें लगातार सामने आती रहती हैं, फिर चाहे वो बॉलीवुड हो, टॉलीवुड या मलयालम सिनेमा। हाल ही में मलयालम एक्ट्रेस विंसी अलोशियस (Vincy Aloshious) ने इस मुद्दे पर बड़ा और साहसिक बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि जो कलाकार ड्रग्स का सेवन करते हैं, वे उनके लिए रेड फ्लैग हैं और वो उनके साथ काम नहीं करेंगी।



ड्रग्स के खिलाफ लिया बड़ा स्टैंड
विंसी हाल ही में एक ड्रग्स विरोधी अभियान से जुड़े इवेंट में शामिल हुई थीं। इस मौके पर उन्होंने कहा, "अगर मुझे ये पता चलता है कि मेरे को-स्टार ड्रग्स लेते हैं, तो मैं उनके साथ काम नहीं करूंगी।" विंसी का कहना है कि उन्होंने यह फैसला अपने निजी अनुभवों के आधार पर लिया है। एक्ट्रेस ने कहा कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें काफी असहज स्थिति का सामना करना पड़ा था, जिसकी वजह उनका को-एक्टर था जो ड्रग्स का सेवन करता था।




Photo Credit- X

'मेरी ड्रेस को लेकर की थी बेहूदा हरकत'विंसी ने बताया कि शूटिंग के दौरान उनकी ड्रेस में कुछ दिक्कत आ गई थी, जिसे वो ठीक करवा रही थीं। तभी उनके को-स्टार ने सबके सामने बेहूदा अंदाज में कहा कि वह उनकी ड्रेस ठीक करवाने में मदद कर रहा है। इतना ही नहीं, उसने बिना पूछे ड्रेस को छूने की कोशिश की और पूरी घटना को मज़ाक बनाकर सबके सामने कह दिया। इस घटना से विंसी काफी असहज हो गईं।






Photo Credit- Xएक्ट्रेस ने आगे बताया कि थोड़ी देर बाद उस शख्स के मुंह से सफेद पाउडर जैसा कुछ निकला और टेबल पर गिर गया। तभी उन्हें अहसास हुआ कि वह ड्रग्स के प्रभाव में था। विंसी ने कहा, "अगर आप ड्रग्स लेना चाहते हैं, तो वह आपका पर्सनल फैसला है। लेकिन काम की जगह पर ऐसा करना और दूसरों को परेशान करना सरासर गलत है।"


वर्कफ्रंट पर एक्टिवविंसी अलोशियस को हाल ही में 2024 में रिलीज हुई Marivillin Gopurangal में देखा गया था। इसके अलावा उन्हें 2022 के केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड्स में ‘रेखा’ फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब भी मिल चुका है। विंसी का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इंडस्ट्री में एक नई बहस को जन्म दे रहा है।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: