Thursday, April 24, 2025

Sennheiser का ये नया हेडफोन हुआ भारत में लॉन्च, म्यूजिक लवर्स को आएगा पसंद

SHARE

 Sennheiser का ये नया हेडफोन हुआ भारत में लॉन्च, म्यूजिक लवर्स को आएगा पसंद


Sennheiser HD 505 ने भारत में धमाकेदार एंट्री की है। Copper Edition में उपलब्ध ये ओवर-द-ईयर हेडफोन्स को ओपन-बैक डिजाइन और 120-ओम ट्रांसड्यूसर के साथ पेश किया गया है। हेडसेट की कीमत 27990 रुपये रखी गई है। Sennheiser HD 505 की फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स रेंज 12Hz से 38500Hz है। आइए जानते हैं Sennheiser के इस हेडसेट के बारे में बाकी डिटेल।

Sennheiser HD 505 को भारत में लॉन्च किया गया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Sennheiser HD 505 हेडफोन्स को बुधवार को भारत में लॉन्च किया गया। जर्मन ऑडियो ब्रैंड के ये ओवर-द-ईयर हेडफोन्स Copper Edition वेरिएंट में ओपन-बैक डिजाइन के साथ खरीदे जा सकते हैं। इसमें आयरलैंड के टुल्लामोर स्थित सेन्हेइज़र की फैक्ट्री में विकसित एक कस्टम 120-ओम ट्रांसड्यूसर है। Sennheiser HD 505 की फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स रेंज 12Hz से 38,500Hz है और टोटल हार्मोनिक डिस्टॉर्शन (THD) 0.2 पर्सेंट से कम है। ये सिंथेटिक लेदर हेडबैंड और मेटल मेश ईयरकप कवर्स से लैस है।


Sennheiser HD 505 की भारत में कीमत
Sennheiser HD 505 की कीमत भारत में 27,990 रुपये तय की गई है। Copper Edition वेरिएंट फिलहाल Amazon के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है। ये नया प्रोडक्ट देश में ऑफिशियस Sennheiser India वेबसाइट के जरिए भी सेल पर जाएगा।




Sennheiser HD 505 के स्पेसिफिकेशन्स

नए Sennheiser HD 505 में 12Hz से 38,500Hz की फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स रेंज वाले डायनामिक ड्राइवर्स हैं। इसमें 120 ओम के नॉमिनल इम्पीडेंस और 107.9dB के साउंड प्रेशर लेवल (SPL) वाले इन-हाउस ट्रांसड्यूसर्स हैं।

Sennheiser HD 505 में ओपन-बैक डिजाइन है और कंपनी का कहना है कि उसने ओपन-बैक कप्स में ट्रांसड्यूसर्स को आगे की ओर एंगल किया है ताकि बेहतर लिसनिंग एक्सपीरिएंस मिले। इन ट्रांसड्यूसर्स के बारे में दावा किया गया है कि ये नियर-फील्ड लाउडस्पीकर्स की प्लेसमेंट की नकल करते हैं, जो एक एक्सपांसिव, इमर्सिव साउंडस्टेज देते हैं।

Sennheiser ने हेडफोन्स को 3.5mm कनेक्टर के साथ 1.8m डिटैचेबल केबल से लैस किया है। एडाप्टर में 3.5mm से 6.35mm स्क्रू-ऑन जैक है, जो एम्पलीफायर्स, साउंड कार्ड्स और A/V रिसीवर्स जैसे वाइड रेंज के डिवाइसेज के साथ कनेक्टिविटी इनेबल करता है। मिली जानकारी के मुताबिक ये 0.2 पर्सेंट से कम टोटल हार्मोनिक डिस्टॉर्शन (THD) देता है।

नया Sennheiser HD 505 Copper Edition कंपनी के मौजूदा HD 500 सीरीज चेसिस डिजाइन का इस्तेमाल करता है। इसमें सिंथेटिक लेदर हेडबैंड और मेटल मेश ईयरकप कवर्स हैं और ये एक ड्रॉस्ट्रिंग पाउच के साथ आता है। HD 505 का वजन 237 ग्राम है और ये इंटरचेंजेबल केबल्स और इयरपैड्स के साथ मिलेगा।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: