Tuesday, April 15, 2025

Sanjiv Goenka ने Rishabh Pant को दिया सहारा, सीएसके से मिली हार के बाद धोनी से की बातचीत

SHARE

 Sanjiv Goenka ने Rishabh Pant को दिया सहारा, सीएसके से मिली हार के बाद धोनी से की बातचीत


Sanjiv Goenka Rishabh Pant महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर सीएसके के लिए फिनिशिंग भूमिका निभाते हुए नजर आए। उन्होंने लखनऊ के खिलाफ खेले गए मैच में 11 गेंदों पर नाबाद 26 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई। लगातार पांच मैच गंवाने के बाद सीएसके की टीम ने आखिरकार जीत का पंच लगाया। इस मैच के बाद LSG के मालिक संजीव गोयनिका ने धोनी से मुलाकात की।


CSK को मैच जिताने के बाद MS Dhoni ने की LSG के मालिक संजीव गोयनिका से मुलाकात

 Sanjiv Goenka Rishabh Pant: महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर सीएसके के लिए फिनिशिंग भूमिका निभाते हुए नजर आए। उन्होंने लखनऊ के खिलाफ खेले गए मैच में 11 गेंदों पर नाबाद 26 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई।


लगातार पांच मैच गंवाने के बाद सीएसके की टीम ने आखिरकार जीत का पंच लगाया। धोनी सीएसके की पारी के 16वें ओवर में बैटिंग करने आए और उन्होंने ज्यादा समय न लेते हुए मैदान पर लगातार दो बाउंड्री लगाई।

धोनी को उनके प्रदर्शन के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें धोनी लखनऊ के मालिक संजीव गोयनिका से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं।


CSK को मैच जिताने के बाद MS Dhoni ने की LSG के मालिक संजीव गोयनिका से मुलाकात


दरअसल, सीएसके के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो कि उनके लिए सही साबित रहा। लखनऊ की तरफ से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने फॉर्म में वापसी करते हुए 61 रन बनाए। पंत ने मिचेल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 50 रन की सीझेदारी भी की। इसके बाद कप्तान ने आयुष बदोनी (22) के साथ धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाया।

पंत की अर्धशतकीय पारी के दम पर लखनऊ ने 20 ओवर में 166 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में सीएसके की टीम ने 19.3 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। सीएसके की तरफ से शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा नाबाद 43 रन बनाए। एमएस धोनी ने भी 11 गेंदों पर 26 रन की नाबाद पारी खेली और सीएसके को जीत दिलाई।


सीएसके को मैच जिताने के बाद एमएस धोनी ने लखनऊ के मालिक संजीव गोयनिका (Sanjiv Goenka) से मुलाकात की। इस दौरान पंत भी मौजूद रहे। वीडियो में देखा जा रहा है कि संजीव गोयनिका ने पंत के कंधे पर हाथ रखा है और वह धोनी से बातचीत कर रहे हैं। ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: