Rishabh Pant ने गुस्से में खोया आपा, Digvesh Rathi को बीच मैदान दिखाया थप्पड़; जानें पूरा माजरा
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपने घर में तेज शुरुआत के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार गई। एडम मार्करम (52) और मिचेल मार्श (45) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 159 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 13 गेंद बाकी रहते हुए मुकाबला 8 विकेट से अपने नाम किया। इस मैच में भी पंत का बल्ला खामोश रहा।

Rishabh Pant Digvesh Rathi: ऋषभ पंत की खराब फॉर्म और उनका कमजोर नेतृ्त्व लखनऊ सुपर जायंट्स की मुश्किलें बढ़ा रहा है। एक बार फिर पंत बल्ले से नाकाम रहे, जिसकी वजह से एलएसजी को अपने घर में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
इकाना स्टेडियम में 22 अप्रैल को खेले गए मैच में लखनऊ के 160 रन के लक्ष्य को दिल्ली ने 13 गेंद बाकी रहते हुए दो विकेट खोकर हासिल किया। मैच में मिली हार के अलावा पंत ने बीच मैदान ऐसा कुछ किया, जिसकी वजह से उनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि लाइव मैच में पंत ने अपने एक गेंदबाज को गुस्से में थप्पड़ दिखाया।
Digvesh Rathi को दिखाया थप्पड़दरअसल, लखनऊ बनाम दिल्ली के बीच खेले गए मैच में दूसरी पारी के दौरान ऋषभ पंत ने स्पिनर दिग्वेश राठी को गु्स्से में दिखाया। यह मामला उस वक्त का है जब पारी का 7वां ओवर खेला जा रहा था। इस ओवर की आखिरी गेंद पर दिग्वेश ने केएल राहुल को ऑफ स्टंप पर फुल लेंथ डिलीवरी फेंकी, जो टर्न लेती हुई उनके फ्रंट पैड पर जा लगी। विकेट के पीछे खड़े पंत और गेंदबाज ने LBW की अपील की। हालांकि, अंपायर ने नॉटआउट दे दिया।
पंत ने भी DRS लेने की कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई, लेकिन दिग्वेश के कहने पर पंत ने डीआरएस ले लिया और रिव्यू में पता चला कि अंपायर का नॉटआउट फैसला सही है। इस दौरान जैसे ही स्क्रीन पर नॉट आउट लिखा आया, तो पंत गुस्से में दिग्वेश को थप्पड़ दिखाने लगे।
आखिरी दो गेंद खेलने आए पंत
लखनऊ ने 14 ओवर में 4 विकेट पर 110 रन बना लिए थे। मार्श के आउट होने के बाद ऋषभ पंत का क्रीज पर आना तय माना जा रहा था, लेकिन कोच और मेंटर ने खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान से पहले आयुष बडोनी को भेजा। पिछले मैच की तरह बडोनी ने इस मैच में अच्छी बैटिंग की।
उन्होंने 21 गेंद पर 36 रन बनाए और मुकेश कुमार ने उन्हें अपना शिकार बनाया। आयुष के आउट होने के बाद पंत खेलने आए और सिर्फ दो गेंद खेलने के लिए उन्हें मिली, जिसमें वह कोई रन नहीं बना सके और मुकेश कुमार ने उन्हें बोल्ड किया। इस तरह 27 करोड़ी पंत एक बार फिर अपना खाता खोलने में नाकाम रहे। 9 मैचों में अब तक पंत सिर्फ 106 रन ही बना पाए हैं।
0 comments: