OnePlus 13T में मिलेगा ऐसी खास खूबियों वाला डिस्प्ले, लॉन्च से पहले सामने आई जानकारियां
OnePlus 13T गुरुवार को चीन में लॉन्च होने जा रहा है जो OnePlus 13 का कॉम्पैक्ट वर्जन है। इसमें 6.32-इंच 1.5K OLED डिस्प्ले Snapdragon 8 Elite चिपसेट और 6260mAh बैटरी मिलेगी। साथ ही इसमें 50MP डुअल रियर कैमरा भी मिलेगा। फोन IP69 रेटिंग Wi-Fi G1 चिप और शॉर्टकट की जैसे फीचर्स के साथ आएगा। इसे तीन कलर ऑप्शन्स में भी उतारा जाएगा।

OnePlus 13T गुरुवार को जनवरी में पेश किए गए स्टैंडर्ड OnePlus 13 मॉडल के छोटे वर्जन के तौर पर लॉन्च होने के लिए तैयार है। चीन में इसके लॉन्च से पहले, कंपनी ने अपकमिंग OnePlus 13T के डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया है। हम पहले से ही जानते हैं कि फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आएगा और इसमें 6,260mAh बैटरी होगी। अपकमिंग हैंडसेट तीन कलर ऑप्शन में ऑफर किया जाएगा और साथ ही ये 50-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जाएगा।
OnePlus 13T डिस्प्ले के स्पेसिफिकेशन्स
एक Weibo पोस्ट में, कंपनी ने खुलासा किया है कि अपकमिंग OnePlus 13T में 6.32-इंच फ्लैट 1.5K (1,216×2,640 पिक्सल) OLED स्क्रीन होगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 460ppi पिक्सल डेंसिटी ऑफर करेगी। साथ ही डिस्प्ले में HDR10+, HDR Vivid और Dolby Vision सपोर्ट मिलेगी।

Play Video
OnePlus का दावा है कि अपकमिंग 13T हैंडसेट को 'चीनी मोबाइल फोन मैन्युफैक्चर्स की एकमात्र सेल्फ-डेवलप्ड डिस्प्ले साइंस प्रोडक्शन लाइन' (चीनी से अनुवादित) के साथ बनाया गया है। कंपनी ने कहा कि फोन में 'एक्सक्लूसिवली सेल्फ-डेवलप्ड' P2 डिस्प्ले चिप और इन-हाउस 'ब्राइट आई प्रोटेक्शन 2.0' टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
अपकमिंग OnePlus 13T स्क्रीन में तेज धूप में आसान व्यू के लिए 'सन डिस्प्ले' मोड होगा, साथ ही Rain Touch 2.0 और Glove Touch टेक्नोलॉजीज होंगी। हैंडसेट में 6,260mAh बैटरी की दिए जाने की भी पुष्टि हुई है और ये Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर चलेगा। ये Android 15 बेस्ड ColorOS 15 के साथ आएगा।
OnePlus 13T का डुअल रियर कैमरा यूनिट 50-मेगापिक्सल Sony प्राइमरी सेंसर और 50-मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर के साथ आएगा। इसमें 2x ऑप्टिकल जूम और 4x लॉसलेस जूम सपोर्ट मिलेगा। हैंडसेट में गेमिंग के लिए Wi-Fi G1 चिप होगा और इसका वजन 185 ग्राम होगा। अपकमिंग OnePlus 13T में अलर्ट स्लाइडर की जगह नया Shortcut Key होगा। फोन क्लाउड इंक ब्लैक, मॉर्निंग मिस्ट ग्रे और पाउडर (पिंक) (चीनी से अनुवादित) कलर ऑप्शन्स में ऑफर किया जाएगा। ये 24 अप्रैल को चीन में दोपहर 2:30 बजे लोकल टाइम (12 बजे IST) लॉन्च होगा।
OnePlus 13T डिस्प्ले के स्पेसिफिकेशन्स
एक Weibo पोस्ट में, कंपनी ने खुलासा किया है कि अपकमिंग OnePlus 13T में 6.32-इंच फ्लैट 1.5K (1,216×2,640 पिक्सल) OLED स्क्रीन होगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 460ppi पिक्सल डेंसिटी ऑफर करेगी। साथ ही डिस्प्ले में HDR10+, HDR Vivid और Dolby Vision सपोर्ट मिलेगी।

Play Video
OnePlus का दावा है कि अपकमिंग 13T हैंडसेट को 'चीनी मोबाइल फोन मैन्युफैक्चर्स की एकमात्र सेल्फ-डेवलप्ड डिस्प्ले साइंस प्रोडक्शन लाइन' (चीनी से अनुवादित) के साथ बनाया गया है। कंपनी ने कहा कि फोन में 'एक्सक्लूसिवली सेल्फ-डेवलप्ड' P2 डिस्प्ले चिप और इन-हाउस 'ब्राइट आई प्रोटेक्शन 2.0' टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
अपकमिंग OnePlus 13T स्क्रीन में तेज धूप में आसान व्यू के लिए 'सन डिस्प्ले' मोड होगा, साथ ही Rain Touch 2.0 और Glove Touch टेक्नोलॉजीज होंगी। हैंडसेट में 6,260mAh बैटरी की दिए जाने की भी पुष्टि हुई है और ये Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर चलेगा। ये Android 15 बेस्ड ColorOS 15 के साथ आएगा।
OnePlus 13T का डुअल रियर कैमरा यूनिट 50-मेगापिक्सल Sony प्राइमरी सेंसर और 50-मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर के साथ आएगा। इसमें 2x ऑप्टिकल जूम और 4x लॉसलेस जूम सपोर्ट मिलेगा। हैंडसेट में गेमिंग के लिए Wi-Fi G1 चिप होगा और इसका वजन 185 ग्राम होगा। अपकमिंग OnePlus 13T में अलर्ट स्लाइडर की जगह नया Shortcut Key होगा। फोन क्लाउड इंक ब्लैक, मॉर्निंग मिस्ट ग्रे और पाउडर (पिंक) (चीनी से अनुवादित) कलर ऑप्शन्स में ऑफर किया जाएगा। ये 24 अप्रैल को चीन में दोपहर 2:30 बजे लोकल टाइम (12 बजे IST) लॉन्च होगा।
0 comments: