MS Dhoni बने IPL के ‘शहंशाह’, 11 साल पुराना कीर्तिमान तोड़कर रच डाला इतिहास; आस-पास नहीं कोई भी दिग्गज
MS Dhoni World Record IPL सीएसके ने लखनऊ को आईपीएल 2025 के 30वें मैच में 5 विकेट से धूल चटाई। इस मैच के बाद एमएस धोनी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। इस दौरान वह ये अवॉर्ड जीतने वाले आईपीएल इतिहास के सबसे उम्रदराज प्लेयर बने। 43 साल और 280 दिन की उम्र में धोनी ने प्रवीण तांबे का 11 साल पुराना रिकॉर्ड धवस्त किया।

MS Dhoni Player of the match: आईपीएल 2025 के 30वें मैच में सीएसके की टीम ने लखनऊ को 5 विकेट से धूल चटाई और मौजूदा सीजन में अपना दूसरी जीत हासिल की। लगातार पांच मैच गंवाने के बाद सीएसके की टीम जीत की पटरी पर लौट आई हैं। लखनऊ को उसके घर में हराकर सीएसके ने पिछले साल की हार का हिसाब भी बराबरी कर लिया है।
इस मैच में सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने मैच फिनिशर की भूमिका निभाई और 11 गेंदों पर नाबाद 26 रन बनाकर टीम को रोमांचक जीत दिलाई।
मैच में लखनऊ द्वारा मिले 167 रन के लक्ष्य को सीएसके ने पांच विकेट खोकर तीन गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। इस तरह मौजूदा सीजन में सीएसके ने सातवें मैच में दूसरी जीत दर्ज की। धोनी को मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। इस अवॉर्ड को जीतते ही धोनी ने 11 साल पुराना आईपीएल रिकॉर्ड ध्वस्त किया।
MS Dhoni ने तोड़ा 11 साल पुराना IPL रिकॉर्ड
.jpg)
दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स के 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की टीम ने तेज शुरुआत की। शेख रशीद (27) और रचिन रविंद्र (37) ने पहले विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की। इसके बाद 44 रन और बनाने तक सीएसके ने 4 विकेट गंवा दिए। 96 रन के स्कोर पर सीएसके ने 4 विकेट खो दिए थे
फिर जब सीएसके की आधी टीम 111 रन पर पवेलियन पहुंच चुकी थी तब धोनी ने टीम की पारी को संभाला। धोनी ने 11 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 1 छक्के लगाया और 26 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। उनका साथ शिवम दुबे ने दिया, जिनके बल्ले से नाबाद 43 रन निकले।
मैच के बाद एमएस धोनी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। इस दौरान वह ये अवॉर्ड जीतने वाले आईपीएल इतिहास के सबसे उम्रदराज प्लेयर बने। 43 साल और 280 दिन की उम्र में धोनी ने प्रवीण तांबे का 11 साल पुराना रिकॉर्ड धवस्त किया।
साल 2014 में केकेआर के खिलाफ प्रवीण तांबे ने 42 साल और 208 दिन की उम्र में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता था और वह ये अवॉर्ड पाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने थे, लेकिन अब धोनी ने उनके रिकॉर्ड को तोड़ डाला।
IPL में POTM का अवॉर्ड जीतने वाले सबसे उम्रदराज प्लेयर43 साल 281 दिन- एमएस धोनी
43 साल 60 दिन- प्रवीण तांबे
41 साल 223 दिन- शेन वॉर्न
41 साल 181 दिन- एडम गिलक्रिस्ट
41 साल 35 दिन- क्रिस गेलबता दें कि ये बतौर कप्तान धोनी का 17वां प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड रहा, जो कि 2175 दिन यानी करीब 6 साल के बाद उन्होंने जीता। इससे पहले धोनी ने ये अवॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चेपॉक में 2019 में खेले गए मैच के दौरान जीता था। उस मैच में धोनी ने 22 गेंद पर 44 रन की पारी और दो कमाल की स्टपिंग की थी।
MS Dhoni बने IPL में विकेट के पीछे से 200 शिकार करने वाे पहले खिलाड़ीलखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में एमएस धोनी ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह आईपीएल में विकेट के पीछे से 200 शिकार करने वाले पहले खिलाड़ी बने। उन्होंने मैच में रचिन रविंद्र की गेंद पर आयुष बदोनी को स्टंप आउट करके ये मुकाम हासिल किया। ये उनकी आईपीएल में 46वीं स्टंपिंग रही। धोनी ने इसी मैच में पंत का कैच भी लपका और 200 का ये आकंड़ा छू लिया।
0 comments: