Motorola के ओपन-ईयर ईयरबड्स हुए लॉन्च, Bose ने की है ऑडियो ट्यूनिंग; Moto Watch Fit भी पेश
Motorola ने Moto Buds Loop TWS ईयरफोन्स और Moto Watch Fit को ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च किया। Moto Buds Loop Bose-ट्यून्ड 12mm ड्राइवर्स और Swarovski क्रिस्टल्स के साथ ओपन-ईयर डिजाइन वाला है। Moto Watch Fit में 1.9-इंच OLED डिस्प्ले 100+ स्पोर्ट्स मोड्स और 16 दिन की बैटरी लाइफ यूजर्स को मिलेगी। आइए जानते हैं इनके बारे में बाकी डिटेल विस्तार से।

Moto Buds Loop ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरफोन्स और Moto Watch Fit को चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च किया गया है। ये नए ऑडियो डिवाइस और वियरेबल Motorola Edge 60 सीरीज के साथ अनाउंस किए गए हैं। Moto Buds Loop ईयरबड्स Motorola के पहले वायरलेस ओपन-इयर ईयरबड्स हैं, जिनमें ज्वेलरी-इंस्पायर्ड डिजाइन है। इनमें 12mm ड्राइवर्स हैं और Bose द्वारा ट्यूनिंग की गई है। Moto Watch Fit में 1.9-इंच OLED डिस्प्ले और हार्ट रेट सेंसर है। इसमें 100 से ज्यादा फिटनेस मोड्स हैं और ये 16 दिन तक की बैटरी लाइफ देने का दावा करता है।
Moto Buds Loop और Moto Watch Fit की उपलब्धता
Moto Buds Loop की कीमत पैनटोन ट्रेकिंग ग्रीन कलर ऑप्शन के लिए GBP 129.99 (लगभग 14,760 रुपये) तय की गई है। ग्राहक TWS हेडसेट को पैनटोन फ्रेंच ओक ऑप्शन में Swarovski क्रिस्टल्स के साथ GBP 249.99 (लगभग 28,400 रुपये) में खरीद सकते हैं। ये इस गर्मी से चुनिंदा देशों में उपलब्ध होगा।
दूसरी ओर, Moto Watch Fit की कीमत GBP 89.99 (लगभग 10,200 रुपये) है और ये आने वाले हफ्तों में पैनटोन ट्रेकिंग ग्रीन शेड में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Moto Buds Loop के स्पेसिफिकेशन्स
Moto Buds Loop ईयरफोन्स 12mm ड्राइवर्स से लैस हैं। हर ईयरबड पर दो माइक्रोफोन हैं और हेडसेट CrystalTalk AI फीचर को सपोर्ट करता है, जो फोन कॉल्स और रिकॉर्डिंग्स के दौरान बैकग्राउंड नॉइज को कम करके यूजर की आवाज को तेज और स्पष्ट रखने का दावा करता है। इनका डिजाइन वाटर-रेपेलेंट है, लेकिन Motorola ने IP रेटिंग का खुलासा नहीं किया है।
कंपनी के पहले ओपन-ईयर ईयरबड्स Moto AI फीचर्स के साथ आते हैं और चुनिंदा Motorola डिवाइसेज के साथ पेयर करने पर यूजर्स आसान वॉयस कमांड्स के जरिए Moto AI एक्शन्स ट्रिगर कर सकते हैं। ये फीचर यूजर्स को नोटिफिकेशन्स की समरी पाने और वॉयस कमांड्स से रिकॉर्डिंग शुरू करने की सुविधा देता है। ये Bluetooth-इनेबल्ड डिवाइसेज के साथ काम करते हैं और Smart Connect फीचर के जरिए Motorola फोन्स, Lenovo टैबलेट्स, PC और टीवी के साथ पेयर किए जा सकते हैं।
Motorola का कहना है कि Buds Loop पहनने पर यूजर्स के कानों में 'मोल्ड' हो जाएंगे। Swarovski क्रिस्टल्स के साथ French Oak कलर ऑप्शन में ज्वेलरी-इंस्पायर्ड डिज़ाइन है।
Motorola के हालिया ऑडियो ऑफरिंग्स की तरह, Moto Buds Loop, Moto Buds ऐप के साथ कंपैटिबल हैं। इनके सिंगल चार्ज पर आठ घंटे तक की बैटरी लाइफ देने का दावा किया गया है। Motorola के मुताबिक, केस के साथ ये 37 घंटे तक चल सकते हैं। कंपनी का दावा है कि इन्हें 10 मिनट के चार्ज से तीन घंटे से ज्यादा चलाया जा सकता है।

Moto Watch Fit के स्पेसिफिकेशन्स
Moto Watch Fit में एल्युमिनियम फ्रेम है और ये 1.9-इंच OLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस और स्क्रैच से सेफ्टी के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला 3 है। ये वियरेबल थर्ड-पार्टी 22mm बैंड्स के साथ कंपैटिबल है। स्मार्टवॉच अलग-अलग कस्टमाइजेबल वॉच फेस ऑफर करती है। Moto AI सुइट के साथ, यूजर्स आसान टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के जरिए अपनी वॉलपेपर्स बना सकते हैं।
यूज़र्स Moto Watch Fit को Moto Watch ऐप के साथ सिंक करके अपने वर्कआउट्स की प्रोग्रेस ट्रैक कर सकते हैं, लक्ष्य सेट कर सकते हैं और डेली एक्टिविटीज़ मॉनिटर कर सकते हैं। स्मार्टवॉच 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स ऑफर करती है। इसमें हार्ट रेट ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटरिंग और कैलोरी मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स हैं। इसमें बिल्ट-इन GPS है।
Moto Watch Fit का बिल्ड IP68-रेटेड है, और ये 5ATM वाटर-रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है। ये सिंगल चार्ज पर 16 दिन की बैटरी लाइफ देने का दावा करता है। स्मार्टवॉच Android 12 या उससे हायर वर्जन वाले डिवाइसेज के साथ कंपैटिबल है।
Moto Buds Loop और Moto Watch Fit की उपलब्धता
Moto Buds Loop की कीमत पैनटोन ट्रेकिंग ग्रीन कलर ऑप्शन के लिए GBP 129.99 (लगभग 14,760 रुपये) तय की गई है। ग्राहक TWS हेडसेट को पैनटोन फ्रेंच ओक ऑप्शन में Swarovski क्रिस्टल्स के साथ GBP 249.99 (लगभग 28,400 रुपये) में खरीद सकते हैं। ये इस गर्मी से चुनिंदा देशों में उपलब्ध होगा।
दूसरी ओर, Moto Watch Fit की कीमत GBP 89.99 (लगभग 10,200 रुपये) है और ये आने वाले हफ्तों में पैनटोन ट्रेकिंग ग्रीन शेड में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Moto Buds Loop के स्पेसिफिकेशन्स
Moto Buds Loop ईयरफोन्स 12mm ड्राइवर्स से लैस हैं। हर ईयरबड पर दो माइक्रोफोन हैं और हेडसेट CrystalTalk AI फीचर को सपोर्ट करता है, जो फोन कॉल्स और रिकॉर्डिंग्स के दौरान बैकग्राउंड नॉइज को कम करके यूजर की आवाज को तेज और स्पष्ट रखने का दावा करता है। इनका डिजाइन वाटर-रेपेलेंट है, लेकिन Motorola ने IP रेटिंग का खुलासा नहीं किया है।
कंपनी के पहले ओपन-ईयर ईयरबड्स Moto AI फीचर्स के साथ आते हैं और चुनिंदा Motorola डिवाइसेज के साथ पेयर करने पर यूजर्स आसान वॉयस कमांड्स के जरिए Moto AI एक्शन्स ट्रिगर कर सकते हैं। ये फीचर यूजर्स को नोटिफिकेशन्स की समरी पाने और वॉयस कमांड्स से रिकॉर्डिंग शुरू करने की सुविधा देता है। ये Bluetooth-इनेबल्ड डिवाइसेज के साथ काम करते हैं और Smart Connect फीचर के जरिए Motorola फोन्स, Lenovo टैबलेट्स, PC और टीवी के साथ पेयर किए जा सकते हैं।
Motorola का कहना है कि Buds Loop पहनने पर यूजर्स के कानों में 'मोल्ड' हो जाएंगे। Swarovski क्रिस्टल्स के साथ French Oak कलर ऑप्शन में ज्वेलरी-इंस्पायर्ड डिज़ाइन है।
Motorola के हालिया ऑडियो ऑफरिंग्स की तरह, Moto Buds Loop, Moto Buds ऐप के साथ कंपैटिबल हैं। इनके सिंगल चार्ज पर आठ घंटे तक की बैटरी लाइफ देने का दावा किया गया है। Motorola के मुताबिक, केस के साथ ये 37 घंटे तक चल सकते हैं। कंपनी का दावा है कि इन्हें 10 मिनट के चार्ज से तीन घंटे से ज्यादा चलाया जा सकता है।

Moto Watch Fit के स्पेसिफिकेशन्स
Moto Watch Fit में एल्युमिनियम फ्रेम है और ये 1.9-इंच OLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस और स्क्रैच से सेफ्टी के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला 3 है। ये वियरेबल थर्ड-पार्टी 22mm बैंड्स के साथ कंपैटिबल है। स्मार्टवॉच अलग-अलग कस्टमाइजेबल वॉच फेस ऑफर करती है। Moto AI सुइट के साथ, यूजर्स आसान टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के जरिए अपनी वॉलपेपर्स बना सकते हैं।
यूज़र्स Moto Watch Fit को Moto Watch ऐप के साथ सिंक करके अपने वर्कआउट्स की प्रोग्रेस ट्रैक कर सकते हैं, लक्ष्य सेट कर सकते हैं और डेली एक्टिविटीज़ मॉनिटर कर सकते हैं। स्मार्टवॉच 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स ऑफर करती है। इसमें हार्ट रेट ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटरिंग और कैलोरी मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स हैं। इसमें बिल्ट-इन GPS है।
Moto Watch Fit का बिल्ड IP68-रेटेड है, और ये 5ATM वाटर-रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है। ये सिंगल चार्ज पर 16 दिन की बैटरी लाइफ देने का दावा करता है। स्मार्टवॉच Android 12 या उससे हायर वर्जन वाले डिवाइसेज के साथ कंपैटिबल है।
0 comments: