Tuesday, April 15, 2025

Kesari 2 को रिलीज से पहले मिला PM Modi का साथ, Akshay Kumar ने प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद

SHARE
Kesari 2 को रिलीज से पहले मिला PM Modi का साथ, Akshay Kumar ने प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद

Akshay Kumar जल्दी ही पर्दे पर एक एतिहासिक घटना जिसने पूरे भारत को सदमे में डाल दिया था उसकी कहानी सिल्वर स्क्रीन पर लेकर आने वाले हैं। अभिनेता अपनी नई फिल्म Keasri 2 में जलियांवाला बाग हत्याकांड के अनसुने पहलू को दिखाने वाले हैं। फिल्म में अभिनेता शंकरन नायर का किरदार निभाने वाले हैं। और अब फिल्म को पीएम मोदी का भी सपोर्ट मिलता नजर आ रहा है।

केसरी 2 को पीएम मोदी का साथ (Photo Credit- Instagram)

 Kesari 2 Release: अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2’ इन दिनों चर्चाओं में छाई हुई है। देशभक्ति से ओत-प्रोत इस फिल्म का ट्रेलर सामने आते ही दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है।


फिल्म में 13 अप्रैल 1919 को हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड से जुड़ी एक अनसुनी और बेहद महत्वपूर्ण कहानी को दिखाया गया है। यही नहीं, इस फिल्म में जिस ऐतिहासिक किरदार पर फोकस किया गया है—सी. शंकरन नायर—उन्हें हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने भाषण में याद किया।


पीएम मोदी ने याद किया शंकरन नायर का योगदानडॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर हिसार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने जलियांवाला बाग हत्याकांड के 106 साल पूरे होने पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। लेकिन इस दर्दनाक इतिहास में एक ऐसा पहलू भी है जिसे बहुत हद तक भुला दिया गया—और वो है सी. शंकरन नायर का योगदान।




Photo Credit- Xप्रधानमंत्री ने कहा कि शंकरन नायर उस दौर के प्रसिद्ध वकील थे और अंग्रेजी शासन में ऊंचे पद पर कार्यरत थे। लेकिन जब उन्होंने जलियांवाला बाग में हुई बर्बरता देखी, तो उन्होंने न सिर्फ उस पद को ठुकरा दिया, बल्कि खुलकर अंग्रेजों के खिलाफ कोर्ट में आवाज उठाई थी।

अंग्रेजों को कोर्ट में दी थी खुली चुनौतीपीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि शंकरन नायर ने जलियांवाला बाग हत्याकांड का मामला पूरी निडरता और हिम्मत के साथ लड़ा। यह वही जज्बा था जिसने आज़ादी की लड़ाई को प्रेरणा दी और देश के नौजवानों को अन्याय के खिलाफ खड़े होने का हौसला दिया। मोदी ने इसे ‘आजादी की असली भावना’ बताया और कहा कि यही प्रेरणा आज विकसित भारत की दिशा में हमारी जर्नी को ताकत देती है।

अक्षय कुमार ने जताया भारप्रधानमंत्री के इस उल्लेख पर फिल्म के लीड एक्टर अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “महान सी. शंकरन नायर और उनके योगदान को याद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद। आज की युवा पीढ़ी को यह जानना और समझना बेहद जरूरी है कि आजादी हमें यूं ही नहीं मिली।




Photo Credit- Instagramहमारे फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2’ के जरिए हमने यही दिखाने की कोशिश की है कि हमें अपनी आजादी को कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए।” फिल्म की रिलीज से पहले ही जिस तरह इसे राष्ट्रनायकों के योगदान से जोड़ा जा रहा है, उससे उम्मीद की जा रही है कि यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक ऐतिहासिक अनुभव साबित हो सकती है।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: