Saturday, April 26, 2025

Kartik Aryan का बड़ा धमाका! ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर की फिल्म में इस हीरोइन के साथ रोमांस फरमाएंगे एक्टर

SHARE

 Kartik Aryan का बड़ा धमाका! ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर की फिल्म में इस हीरोइन के साथ रोमांस फरमाएंगे एक्टर


कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के खाते में एक और बड़ी फिल्म आ गई है। चंदू चैम्पियन और भूल भुलैया के बाद वह बड़े पर्दे के मजनू के रूप में दिखाई देंगे। इस बार उन्हें एक ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले डायरेक्टर का साथ मिला है। वह जिस अभिनेत्री के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं उनके साथ पहले ही उनकी जोड़ी हिट हो चुकी है।


इस अभिनेत्री के साथ रोमांस फरमाएंगे कार्तिक आर्यन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

HIGHLIGHTSकार्तिक आर्यन श्रीलीला के साथ कर रहे शूटिंग
अनुराग बसु की आगामी फिल्म में आएंगे नजर
कार्तिक आर्यन के खाते में आई एक और बड़ी फिल्म



हॉरर फिल्म भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) में तहलका मचाने वाले कार्तिक आर्यन अब हॉरर जॉनर को किनारे करके रोमांस में फिर से धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं। लंबे समय से चर्चा हो रही थी कि अभिनेता आशिकी 3 (Aashiqui 3) में नजर आएंगे। यह फिल्म न सही, लेकिन अनुराग बसु एक और रोमांटिक मूवी के साथ उन्हें बड़े पर्दे पर ला रहे हैं। इस बीच कार्तिक के हाथ एक और मूवी लग गई है।


कार्तिक आर्यन अब जिस बड़े डायरेक्टर के साथ काम करने जा रहे हैं, उन्होंने इसी साल 600 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म का निर्देशन किया है। हम बात कर रहे हैं लक्ष्मण उतेकर (Laxman Utekar) की जिन्होंने छावा (Chhaava) बनाई है। ऐतिहासिक फिल्म के बाद लक्ष्मण एक रोमांटिक मूवी बनाने जा रहे हैं जिसके हीरो कार्तिक होंगे।


कार्तिक को मिली बड़ी फिल्ममिड-डे के मुताबिक, लक्ष्मण उतेकर की आगामी फिल्म की कहानी पर अभी काम चल रहा है। उनकी रोमांटिक ड्रामा में एक गहरी कहानी होगी जो उनकी पिछली फिल्म लुका छुपी में नहीं थी। यह एक इंटेंस रोमांटिक ड्रामा होने वाला है। लक्ष्मण लुका छुपी में कार्तिक और कृति के साथ काम कर चुके हैं। उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। ऐसे में उनका फिर से साथ आना एक्साइटिंग है लेकिन एक प्रॉब्लम भी है।






Photo Credit - IMDb


डेट इश्यू पर अटक सकती है बातदरअसल, कार्तिक और कृति के पास अभी बहुत सारे प्रोजेक्ट्स लाइन में हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि शायद डेट्स में प्रॉब्लम हो। अगर सब कुछ ठीक रहता है तो अगले साल से प्रोजेक्ट पर काम भी शुरू हो जाएगा। अगस्त के बाद ही फिल्म से जुड़ा आखिरी ड्राफ्ट तैयार होगा और फिर फैसला लिया जाएगा। मालूम हो कि लक्ष्मण ने कृति के साथ लुका छुपी के अलावा मिमी भी की है जिसके लिए एक्ट्रेस को नेशनल अवॉर्ड भी मिला है।



Photo Credit - IMDb


कार्तिक और कृति की आगामी फिल्मेंकार्तिक आर्यन इन दिनों अनुराग बसु की आगामी अनटाइटल्ड फिल्म में श्रीलीला के साथ शूटिंग कर रहे हैं। इसके अलावा उनके पास करण जौहर निर्मित मूवी तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी और नागजिला है। दूसरी ओर कृति सेनन के पास शाहिद कपूर के साथ फिल्म तेरे इश्क में और रणवीर सिंह के साथ डॉन 3 करने की चर्चा है।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: