फेमस शो Farzi 2 के सीक्वल पर बड़ा खुलासा, वेब सीरीज की रिलीज डेट पर सामने आई जानकारी
Shahid Kapoor की कॉमेडी क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज Farzi को लोगों ने खूब प्यार दिया है। अपनी डेब्यू सीरीज से सबका दिल जीतने वाले शाहिद जब भी पर्दे पर आते हैं कुछ यादगार कर के ही जाते हैं। अब इस सीरीज के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है। ‘फर्जी 2’ को लेकर खास डिटेल्स सामने आ गई हैं। आइए जानते हैं शो से जुड़ी जानकारी।

साल 2023 में शाहिद कपूर ने वेब सीरीज की दुनिया में धमाकेदार एंट्री की थी, जब उन्होंने डायरेक्टर जोड़ी राज एंड डीके के साथ मिलकर ‘फर्जी’ में काम किया। यह सीरीज प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होते ही चर्चा का केंद्र बन गई थी। शाहिद कपूर ने इसमें सनी नाम के एक होशियार लेकिन गलत रास्ते पर चलने वाले लड़के का किरदार निभाया था, जो अपने दोस्त के साथ मिलकर नकली नोट छापता है और उन्हें बाजार में सप्लाई करता है। इस ग्रे शेड वाले रोल में शाहिद को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
अब फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। लंबे समय से जिस सीरीज के सीक्वल का इंतजार हो रहा था, उस पर काम जल्द शुरू होने वाला है। मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘फर्जी 2’ की शूटिंग दिसंबर 2025 से शुरू होने की योजना है। इस समय राज एंड डीके ‘रक्त ब्रह्माण्ड: द ब्लडी किंगडम’ नाम की एक और सीरीज में व्यस्त हैं। जैसे ही यह प्रोजेक्ट पूरा होता है, वे ‘फर्जी 2’ पर काम शुरू करेंगे।
.jpg)
Photo Credit- Instagram
विजय सेतुपति और के.के. मेनन के किरदार से टक्कर
रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में एक मीटिंग में राज एंड डीके ने ‘फर्जी 2’ की स्क्रिप्ट और प्लानिंग पर चर्चा की है। इस बार सीरीज में शाहिद कपूर के किरदार की टक्कर विजय सेतुपति और के.के. मेनन जैसे दमदार एक्टर्स से होगी। पहले सीजन में विजय सेतुपति ने पुलिस अफसर की भूमिका निभाई थी, जबकि के.के. मेनन ने उस माफिया का रोल किया था जिसके लिए शाहिद का किरदार नकली नोट बनाता था। भुवन अरोड़ा, जिन्होंने शाहिद के दोस्त की भूमिका निभाई थी, वे भी इस सीजन में नजर आएंगे।
.jpg)
Photo Credit- Instagram
कब रिलीज होगा सीरीज का दूसरा सीजन?
जहां तक रिलीज डेट की बात है, रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ‘फर्जी 2’ साल 2026 के दूसरे हिस्से में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो सकती है। हालांकि, अभी इसकी ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है। फैंस को इस बार भी नकली नोटों की दुनिया में रोमांचक ट्विस्ट और जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। सीरीज के पहले सीजन को खूब पसंद किया गया था और लोगों ने शाहिद के काम का काफी तारीफ की थी। अब फैंस को दूसरे सीजन से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं।
0 comments: