Wednesday, April 16, 2025

टैरिफ वार के बीच चीन पर एडवांस साइबर हमले कर रहा अमेरिका? विश्व की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाएं व्यापार युद्ध में उलझी

SHARE

 टैरिफ वार के बीच चीन पर एडवांस साइबर हमले कर रहा अमेरिका? विश्व की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाएं व्यापार युद्ध में उलझी


चीन ने अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) पर फरवरी में एशियाई शीतकालीन खेलों के दौरान आवश्यक उद्योगों को निशाना बनाकर एडवांस साइबर हमले करने का आरोप लगाया है। साथ ही चीन ने आरोप लगाया है कि अमेरिकी एनएसए ने हेइलोंगजियांग प्रांत में ऊर्जा परिवहन जल संरक्षण संचार और राष्ट्रीय रक्षा अनुसंधान संस्थानों जैसे महत्वपूर्ण उद्योगों के खिलाफ साइबर हमले किए।


चीन ने अमेरिका पर एडवांस साइबर हमले का लगाया आरोप (सांकेतिक तस्वीर)

 चीन ने अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) पर फरवरी में एशियाई शीतकालीन खेलों के दौरान आवश्यक उद्योगों को निशाना बनाकर एडवांस साइबर हमले करने का आरोप लगाया है।


साइबर हमले में तीन एनएसए अधिकारी हो सकते हैं शामिल

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार, चीन की पुलिस ने जांच के बाद तीन कथित एनएसए एजेंटों को वांछित सूची में शामिल किया है तथा कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय और वर्जीनिया टेक पर भी हमलों में शामिल होने का आरोप लगाया है।


ये लोग साइबर हमलों में भाग लेने का दोषी पाया गया
शिन्हुआ ने एनएसए एजेंटों की पहचान कैथरीन ए विल्सन, राबर्ट जे स्नेलिंग और स्टीफन डब्ल्यू जानसन के रूप में की है। तीनों को चीन के महत्वपूर्ण सूचना तंत्र पर बार-बार साइबर हमले करने और हुआवेई और अन्य उद्यमों पर साइबर हमलों में भाग लेने का दोषी पाया गया है।

इसमें यह स्पष्ट नहीं किया गया कि दोनों अमेरिकी विश्वविद्यालय किस तरह से इसमें शामिल थे। शिन्हुआ ने हार्बिन शहर के सार्वजनिक सुरक्षा ब्यूरो का हवाला देते हुए कहा कि अमेरिकी एनएसए ने हेइलोंगजियांग प्रांत में ऊर्जा, परिवहन, जल संरक्षण, संचार और राष्ट्रीय रक्षा अनुसंधान संस्थानों जैसे महत्वपूर्ण उद्योगों के खिलाफ साइबर हमले किए।


विश्व की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं व्यापार युद्ध में उलझी हुई हैं
चीन में अमेरिकी दूतावास ने टिप्पणी के लिए भेजे गए ईमेल अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया है। ये आरोप ऐसे समय में सामने आए हैं, जब विश्व की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं व्यापार युद्ध में उलझी हुई हैं, जिसके कारण पहले ही अमेरिका जाने वाले चीनी पर्यटकों के लिए यात्रा चेतावनी जारी की जा चुकी है तथा चीन में अमेरिकी फिल्मों के आयात पर रोक लगा दी गई है।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: