Wednesday, April 23, 2025

बीजिंग में आग लगने के बाद ढहा पुल, आसमान में छाया धुएं का गुबार; दूर तक दिखी लपटें

SHARE

 बीजिंग में आग लगने के बाद ढहा पुल, आसमान में छाया धुएं का गुबार; दूर तक दिखी लपटें


बीजिंग नगर परिवहन आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर लिखकर इस हादसे की जानकारी दी है। आयोग ने कहा-पुल में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है इस पुल को पहले ही यातायात के लिए बंद कर दिया गया था। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में पुल के किनारों सेधुएं का गुबार निकलता हुआ दिखाई दे रहा है।

बीजिंग में आग लगने के बाद ढहा पुल

बीजिंग के उत्तरपूर्वी शून्यी जिले से आग लगने की खबर सामने आई है, इस वजह से एक पुल ढह गया है। सोशल मीडिया पर इससे संबंधित फोटोज सामने आई हैं। बीजिंग नगर परिवहन आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर लिखकर इस हादसे की जानकारी दी है।

आयोग ने कहा-पुल में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, इस पुल को पहले ही यातायात के लिए बंद कर दिया गया था।

पुल के किनारे से निकला धुएं का गुबारआयोग ने कहा कि सुबह आग लगने के बाद चाओबाई नदी का पुल क्षतिग्रस्त हो गया। बाद में आग बुझा दी गई। अधिकारी इसके कारणों की जांच कर रहे हैं। पुल पर दोनों तरफ से पहुंच बंद कर दी गई और यातायात का मार्ग बदल दिया गया।


सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में पुल के किनारों से धुएं का गुबार निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस की गाड़ियां पुल तक पहुंच को रोकती नजर आईं और पास में दमकल गाड़ियां खड़ी थीं।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: