Wednesday, April 23, 2025

जाट की बल्ले-बल्ले! वसूल लिया पूरा बजट, बुधवार को विदेशों में हुई बमफाड़ कमाई

SHARE

 जाट की बल्ले-बल्ले! वसूल लिया पूरा बजट, बुधवार को विदेशों में हुई बमफाड़ कमाई


गदर-2 के बाद एक बार फिर से सनी देओल (Sunny Deol) की बॉक्स ऑफिस पर निकल पड़ी है। फाइनली जाट का वह समय आ गया है जिसका सनी देओल न जाने कब से इंतजार कर रहे थे। इंडिया में ये फिल्म भले ही फिल्म थोड़ा वर्किंग डेज की वजह से स्लो हो रही हो लेकिन दुनियाभर में तो जाट ने अपने कलेक्शन से तहलका मचा दिया है।

जाट ने 13 दिनों में दुनियाभर में मचाई धूम/फोटो- Instagram

एक्शन मोड़ में सनी देओल लौटे और फिल्म सुपरहिट न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। ट्रक से लेकर पंखें और कुल्हाड़ी अब तक 90 के दशक का ये मशहूर स्टार फिल्मों में अलग-अलग चीजों से गुंडों को धूल चटाता दिखाई दिया। 'जाट' बनकर आए सनी देओल की एक्शन ड्रामा फिल्म की दमदार कहानी न सिर्फ इंडिया में, बल्कि विदेशों में भी ऑडियंस को थिएटर तक खींचकर लाने में सफल रही।


उनकी फिल्म इंडिया में जितनी तेज रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर दौड़ रही है, उससे ज्यादा तेज गति फिल्म की वर्ल्डवाइड है। यही वजह है कि 13 दिनों में 'जाट' ने अपनी फिल्म का पूरा का पूरा बजट निकाल लिया है और मुनाफा भी कमा लिया है। वर्ल्डवाइड जाट ने बॉक्स ऑफिस पर बुधवार यानी कि 13वें दिन कितनी कमाई की है और कितना था इस फिल्म का बजट, नीचे स्टोरी में पढ़ें एक-एक डिटेल:


'जाट' ने बुधवार को दुनियाभर में मचाया तहलकारणदीप हुड्डा ने जहां 'राणातुंगा' बनकर ऑडियंस को हैरान किया, तो वहीं ढाई किलों के हाथ वाले सनी देओल ने 'बुलडोजर' बनकर सभी को कुचल दिया। उनकी इस फिल्म को विदेशों में ऑस्ट्रेलिया से लेकर अमेरिका, मलेशिया, न्यूजीलैंड और यूनाइटेड अमेरिका सहित कई देशों में रिलीज किया गया। जहां 'जाट' ने सबसे अच्छा बिजनेस अमेरिका में किया। बुधवार को फिल्म के खाते में कितने करोड़ आए चलिए बताते हैं।





Photo Credit- Instagram

सनी देओल -रणदीप हुड्डा और रेजिना कैसेंड्रा स्टारर 'जाट' का बजट 100 करोड़ था। जिन्होंने पुष्पा 2 बनाई थी, वही इस फिल्म के मेकर्स भी थे। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोपीचंद मलिनेनी के निर्देशन में बनी फिल्म 'जाट' ने दुनियाभर में कमाई से अपना पूरा-पूरा बजट वसूल लिया है। फिल्म ने बुधवार को 102. 25 करोड़ का टोटल बिजनेस किया।


वर्ल्डवाइड 102.25 करोड़
इंडिया नेट 78.13 करोड़
इंडिया ग्रॉस 90 करोड़
सिंगल डे 12.25 करोड़
ओवरसीज 1.88 करोड़

ओवरसीज मार्केट में अब तक 'जाट' ने कमाए इतने करोड़सबसे पहले आपको बता दें कि जाट इस साल की पांचवी ऐसी फिल्म है, जिसने 100 करोड़ के क्लब को छुआ है। इससे पहले रामचरण की गेम चेंजर, सलमान खान की 'सिकंदर', अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' और विक्की कौशल की 'छावा' ही 100 करोड़ के क्लब में इतने कम दिनों में शामिल हो पाए हैं।




Photo Credit- Instagram
सनी देओल की जाट के सिर्फ बुधवार के कलेक्शन पर नजर डाली जाए तो इस फिल्म ने सिंगल डे में साढ़े चार करोड़ के आसपास की कमाई की है। फिल्म ने ओवरसीज मार्केट में 12.25 करोड़ कमा लिए हैं।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: