सनी देओल ने फिल्म गदर-2 के बाद एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करने की ठान ली है। उनकी फिल्म जाट का शुरुआत में भले ही दुनियाभर में सिक्का ना चला हो लेकिन अब मूवी हर दिन वर्ल्डवाइड हैरान करने वाला बिजनेस कर रही है। मंगलवार को तो जाट ने विदेशों में ऐसा खेल खेला कि बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड ही बन गया।

सनी देओल इस वक्त बुलंदियों के शिखर पर बैठे हुए हैं। गदर 2 के बाद उनकी फिल्म 'जाट' का जादू भी बॉक्स ऑफिस पर चल गया है। वर्किंग डेज पर भी 'जाट' की कमाई अच्छी-खासी हो रही है। खास बात ये है कि सनी देओल-रणदीप हुड्डा और सैयामी खेर स्टारर ये फिल्म न सिर्फ इंडिया, बल्कि विदेशों में भी अच्छी कमाई कर रही है।
वर्ल्डवाइड 13 करोड़ से शुरुआत करने वाली जाट ने बाहरी देशों में तूफानी रफ्तार पकड़ ली है। वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन बढ़ रहा है, लेकिन वर्किंग डेज पर भी सनी देओल की एक्शन ड्रामा फिल्म हर दिन 6 से 7 करोड़ का बिजनेस वर्ल्डवाइड कर रही है। सोमवार को 92 करोड़ तक का कलेक्शन करने वाली 'जाट' मंगलवार को एक नया रिकॉर्ड बनाने के एकदम करीब पहुंच गई है। केसरी चैप्टर 2 के बीच 'जाट' ने एक नया कारनामा दुनियाभर में किया। क्या है वह, पढ़ें पूरी डिटेल:
मंगलवार को विदेशों में 'जाट' की हुई कितनी कमाई। सलमान खान-अक्षय कुमार की तुलना में सनी देओल बॉक्स ऑफिस पर अभी भी अपना सिक्का जमाने की कोशिश में लगे हुए हैं। सुपरस्टार्स की फिल्मों को जहां ऑडियंस बिना कहानी के नकार रही है, वहीं 'जाट' के ढाई किलो के हाथ से दमदार एक्शन देखने के लिए दुनियाभर में भीड़ इकठ्ठा हो रही है। यही वजह है कि स्लो शुरुआत के बाद 12वें दिन जाट वह करने में कामयाब हुई, जो शायद केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) की रिलीज के बाद मुश्किल था।
सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, जाट ने मंगलवार को दुनियाभर में 98.7 करोड़ की कमाई कर ली है। इस फिल्म को 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए महज डेढ़ से दो करोड़ तक का बिजनेस करना है। इस फिल्म के साथ ही विक्की कौशल- सलमान खान, अक्षय कुमार के साथ-साथ सनी देओल भी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाले अभिनेता बन जाएंगे।

Photo Credit- Instagram
ओवरसीज मार्केट में 'जाट' ने किया इतना कलेक्शन जाट के अगर केवल ओवरसीज मार्केट पर नजर डाले तो इस फिल्म ने विदेशों में 11 करोड़ तक का बिजनेस किया है। ऑस्ट्रेलिया से लेकर न्यूजीलैंड और मलेशिया, यूनाईटेड किंगडम, यूएस में रिलीज 'जाट' को सबसे अच्छा रिस्पांस अमेरिका में मिला है।
.jpg)
Photo Credit- Instagramबॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ ही चलिए ये भी बता देते हैं कि अगर आपने जाट अब तक नहीं देखी है तो आपको ये क्यों देखनी चाहिए। फिल्म में सनी देओल बिल्कुल उस अवतार में नजर आ रहे हैं, जैसे वह 90 के दशक में थे। उनके दमदार डायलॉग और रणदीप हुड्डा का 'राणातुंगा' उर्फ रणदीप हुड्डा का खतरनाक लुक थिएटर तक दर्शकों को लाने के लिए काफी है।
0 comments: