अजित कुमार की फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर धीमी हो गई हो मगर दुनियाभर में इसका जलवा अब भी बरकरार है। विदेशों में फिल्म को देखने वाले दर्शकों की तादाद अब भी काफी है। फिल्म दुसरे हफ्ते में आकर नॉन वीकेंड डे पर करोड़ों की कमाई कर रही है। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि कहानी और अभिनय के दम पर फिल्म ने ये कारनामा कर दिखाया है।

Good Bad Ugly Worldwide Collection Day 13: साउथ की फिल्मों की बात अलग होती है ये बतौर दर्शक कई लोग जानते हैं। वहां की फिल्मों में एक्शन के साथ दमदार कहानी को भी खबूसूरती से सिल्वर स्क्रीन पर पेश किया जाता है। कुछ ऐसी ही कहानी अजित कुमार की मूवी गुड बैड अग्ली की है। इस फिल्म में अभिनेता ने कई तरह के किरदार निभाए हैं जिसकों देखने में फैंस को काफी मजा आ रहा है।
हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई के आंकड़े काफी कम होते नजर आ रहे हैं मगर यहां हम बात कर रहे हैं गुड बैड अग्ली के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की। 51.5 करोड़ से दुनियाभर में ओपनिंग लेने वाली फिल्म को लगातार जनता का प्यार मिल रहा है। फिल्म ने सिनेमाघरों 13 दिनों का समय पूरा कर लिया है और अब यह 250 करोड़ के काफी करीब पहुंच गई है।
13वें दिन दुनियाभर से हुई करोड़ी की कमाईबॉक्स ऑफिस का डाटा रखने वाली साइट bollymoviereviewz.com को देखने पर पता चलता है कि फिल्म ने रिलीज के 13वें दिन 4 करोड़ की कमाई की है। मंगलवार को देखते हुए ये कलेक्शन काफी अच्छा माना जा रहा है। हालांकि फिल्म का मुकाबला सनी देओल की जाट से देखने को मिल रहा है जहां सनी की फिल्म में भी दुनियाभर से खूब नोट बटोर रही है। अगर अजित कुमार की फिल्म थोड़ी और रफ्तार पकड़े तो इंडियन बॉक्स ऑफिस के साथ वर्ल्डवाइड भी जाट तो रौंद सकती है।

भारतीय बॉक्स ऑफिस की कमाई में गिरावट
वहीं फिल्म के इंडियन कलेक्शन की तो यहां पर गुड बैड अग्ली काफी कम पैसे कमा रही है। सैकनिल्क के मुताबिक अजित और तृषा की मूवी ने भारत में 29.25 करोड़ से ओपनिंग ली थी। पहले हफ्ते के अंत आते आते इसने 119.15 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था जो तारीफ के काबिल है।
(1).jpg)
Photo Credit- Xमगर फिल्म के गाने को लेकर हुई कंट्रोवर्सी के बाद लग इसका ग्राफ काफी नीचे गया है। 13वें दिन इसने महज 1.75 करोड़ की कमाई की है। अब देखना है कि वीकेंड पर फिल्म कोई बड़ी उड़ान भरती है या नहीं।
0 comments: