Tuesday, April 22, 2025

अनन्या पांडे के भाई Ahaan Panday की डेब्यू मूवी का एलान, इस हीरोइन संग करेंगे रोमांस

SHARE

 अनन्या पांडे के भाई Ahaan Panday की डेब्यू मूवी का एलान, इस हीरोइन संग करेंगे रोमांस


यशराज फिल्म्स एक और नया चेहरा बड़े पर्दे पर लाने की तैयारी में है। आशिकी 2 बना चुके मोहित सूरी एक और रोमांटिक फिल्म ला रहे हैं जिससे अनन्या पांडे के भाई अहान (Ahaan Panday) डेब्यू करने वाले हैं। फिल्म का नाम सैयारा (Saiyaara Release Date) है। फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। जानिए इस बारे में।

मोहित सूरी की फिल्म से अहान पांडे का डेब्यू। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

 आज अनन्या पांडे (Ananya Panday) अपने पिता चंकी पांडे (Chunky Panday) की तरह फिल्मी दुनिया में नाम कमाने के लिए एक-एक कदम आगे बढ़ा रही हैं और काफी हद तक उन्होंने सफलता भी हासिल की। अब अनन्या के बाद उनका भाई अहान पांडे (Ahaan Panday) भी बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने जा रहे हैं।


चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे के डेब्यू को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही थी। अब आखिरकार ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी हो गई है। यही नहीं, फिल्म कब बड़े पर्दे पर दस्तक दे रही है, इसका एलान भी कर दिया गया है।


अहान पांडे का बॉलीवुड में डेब्यूअहान पांडे की आगामी फिल्म का नाम सैयारा (Saiyaara) है जिसका निर्माण यश राज फिल्म्स कर रही है। रोमांटिक फिल्मों के लिए मशहूर मोहित सूरी ने निर्देशन का जिम्मा लिया है। 22 अप्रैल को एक पोस्ट के जरिए मेकर्स ने एलान किया है कि वह इस फिल्म से अहान को लॉन्च कर रहे हैं। पोस्ट में लिखा गया, "यश राज फिल्म्स की रोमांटिक फिल्म सैयारा जिससे अहान पांडे को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में इंट्रोड्यूस कराया जा रहा है।"





सैयारा की रिलीज डे

अहान पांडे की डेब्यू फिल्म में उनके साथ अनीत पड्डा (Aneet Padda) लीड रोल में हैं जो बिग गर्ल्स डोंट क्राई सीरीज में नजर आ चुकी हैं। फिल्म की कहानी एक इंटेंस लव स्टोरी पर आधारित होगी। यह पहली बार है जब यश राज फिल्म्स और मोहित सूरी साथ में काम कर रहे हैं। बात करें रिलीज डेट की तो यह फिल्म इसी साल 18 जुलाई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

अभी तक कई स्टार किड्स का बॉलीवुड में डेब्यू हो चुका है जिसमें खुशी कपूर, इब्राहिम अली खान, अगस्त्य नंदा और सुहाना खान हैं। हालांकि, इनके अभिनय कौशल को ज्यादा सराहना नहीं मिली। शुरू में अनन्या को भी अपनी परफॉर्मेंस के लिए आलोचना सहनी पड़ी थी, लेकिन अब कंट्रोल और केसरी चैप्टर 2 के साथ उन्होंने जनता के दिलों में अपनी जगह बना ली है। अब देखना दिलचस्प होगा कि बड़े पर्दे पर अहान कमाल दिखा पाते हैं या नहीं।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: