Thursday, April 24, 2025

8 मैचों में छठी हार, सनराइजर्स हैदराबाद को प्‍लेऑफ में क्‍वालीफाई करने के लिए क्‍या करना होगा? आसानी से समझें

SHARE

 8 मैचों में छठी हार, सनराइजर्स हैदराबाद को प्‍लेऑफ में क्‍वालीफाई करने के लिए क्‍या करना होगा? आसानी से समझें


सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल 2025 में खराब प्रदर्शन जारी है। पैट कमिंस के नेतृत्‍व वाली एसआरएच को बुधवार को मुंबई इंडियंस के हाथों 26 गेंदें शेष रहते सात विकेट की करारी शिकस्‍त मिली। यह हैदराबाद की आठ मैचों में छठी हार रही। केवल दो अंकों के साथ ऑरेंज आर्मी आईपीएल 2025 की प्‍वाइंट्स टेबल में 9वें स्‍थान पर है। जानें एसआरएच के प्‍लेऑफ में पहुंचने के समीकरण।

सनराजइर्स हैदराबाद को जीत की राह पर लौटने की सख्‍त जरूरत

सनराइजर्स हैदराबाद के मौजूदा आईपीएल में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। एसआरएच को बुधवार को अपने होमग्राउंड राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम में मुंबई इंडियंस के हाथों 26 गेंदें शेष रहते आठ विकेट की करारी शिकस्‍त सहनी पड़ी।


पैट कमिंस के नेतृत्‍व वाली सनराइजर्स हैदराबाद की यह आठ मैचों में छठी हार रही और वो केवल 2 अंकों के साथ आईपीएल 2025 की प्‍वाइंट्स टेबल में 9वें स्‍थान पर है। एसआरएच का अगला मुकाबला शुक्रवार को एमए चिदंबरम स्‍टेडियम पर चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स से होगा। अगर वो मैच में ऑरेंज आर्मी ने गंवाया तो प्‍वाइंट्स टेबल में आखिरी स्‍थान पर चली जाएगी।

बहरहाल, खराब प्रदर्शन के बीच यह जानना बेहद जरूरी है कि सनराइजर्स हैदराबाद के पास आईपीएल 2025 के प्‍लेऑफ में जगह बनाने का मौका बचा है या नहीं। चलिए इस समीकरण को आसानी से समझते हैं।


प्‍लेऑफ का समीकरणयाद हो कि एसआरएच ने पिछले आईपीएल में फाइनल में प्रवेश किया था। मगर इस साल उसके प्‍लेऑफ में जगह बनाने की उम्‍मीदें कमजोर हो चुकी हैं। एसआरएच को अगर प्‍लेऑफ में जगह पक्‍की करनी है तो उसे अपने शेष सभी मैच जीतने होंगे ताकि 16 अंक लेकर वो अंतिम चार में जगह बना सके।


जानकारी के लिए बता दें कि प्‍लेऑफ क्‍वालीफिकेशन के लिए 16 अंक को सुरक्षित माना जाता है। वैसे, पिछले एडिशन में 14 अंकों के साथ भी टीमों ने क्‍वालीफाई किया है। 2024 में ऐसा देखने को मिला था, जब आरसीबी ने सात जीत के साथ प्‍लेऑफ में जगह बनाई थी।


अन्‍य नतीजों पर रहना होगा निर्भरअगर सनराइजर्स हैदराबाद के साथ भी 14 अंक वाली स्थिति बनती है, तो उसे अन्‍य मैचों के नतीजों पर रहना होगा और अपना नेट रन रेट काफी बढ़ा हुआ रखना होगा। आसान तो यही है कि सनराइजर्स आगामी अपने सभी मैच जीते और बिना किसी जोखिम के प्‍लेऑफ में जगह पक्‍की करे।

वहीं, मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में लगातार चौथी जीत दर्ज की और 10 अंक के साथ वह प्‍वाइंट्स टेबल में तीसरे स्‍थान पर पहुंच गई है। मुंबई इंडियंस की मौजूदा आईपीएल में शुरुआत बेहद खराब रही थी, लेकिन उसने अपनी लय हासिल की और प्‍लेऑफ में पहुंचने की उम्‍मीदों को पुख्‍ता किया।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: