Friday, April 25, 2025

75 की उम्र में बच्चे बने सुनील गावस्कर, 'चंपक' के साथ की उछल-कूद

SHARE

 75 की उम्र में बच्चे बने सुनील गावस्कर, 'चंपक' के साथ की उछल-कूद


सुनील गावस्कर को आईपीएल रोबो डॉग चंपक के साथ मस्ती करते हुए देखा गया। गुरुवार 24 अप्रैल को आरसीबी और आरआर के मैच के दौरान यह दुर्लभ नजारा देखने को मिला। चंपक के साथ मस्ती करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आईपीएल ने इस वीडियो को शेयर किया है।

रोबो डॉग के साथ मस्ती करते दिखे सुनील गावस्कर। फोटो- स्क्रीन ग्रैब

HIGHLIGHTSआरसीबी ने आरआर को 11 रन से हराया
मैच के दौरान सुनील गावस्कर ने रोबो डॉग के साथ की मस्ती
 सोशल मीडिया पर भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह आईपीएल रोबो डॉग चंपक के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो एम. चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम का बताया जा रहा है।


हाल ही में आईपीएल ने चार रोबो डॉग को इस सीजन लॉन्च किया और फैंस से इसके नाम के सुझाव के लिए पोल निकाला था। सुनील गावस्कर इसी रोबो डॉग के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दिए। बताया जा रहा है कि वीडियो गुरुवार, 24 अप्रैल को खेल गए आरसीबी और राजस्थान के मैच के दौरान का है।


मस्ती करने का वीडियो वायरलआईपीएल ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 75 साल के सुनील गावस्कर का एक शॉर्ट वीडियो शेयर किया है। इसमें वह रोबो डॉग के साथ भाग रहे और उछलते हुए दिखाई दे रहे हैं। आईपीएल ने वीडियो पोस्ट करे हुए लिखा, 'देखो, सनी जी को नया दोस्त मिल गया।'


रोबो डॉग का नाम है चंपक

बता दें कि चंपक को जाने-माने रिसर्च रोबोट के समान हाई-टेक फ्रेम पर बनाया गया है। यह चल सकता है, दौड़ सकता है, मुड़ सकता है, कूद सकता है और अपने पिछले पैरों पर संतुलन भी बना सकता है। इसके सिर पर लगा कैमरा टीवी क्रू को लाइव तस्वीरें भेजता है, जो बाउंड्री किनारे या टीम के डगआउट से नए एंगल दिखाता है। यह रोबोट टॉस के लिए सिक्के को मैदान पर भी ले जाता है और ब्रेक के दौरान अंपायरों को ड्रिंक और तौलिए भी देता है।
राजस्थान को 11 रन से मिली शिकस्तमैच की बात करें तो आरसीबी को इस सीजन घर में पहली बार जीत मिली। गुरुवार को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से मात दी। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए थे। इसके जवाब में राजस्थान 194 रन ही बना सका।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: