Friday, April 25, 2025

6000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ ये नया गेमिंग फोन, 16GB रैम से है लैस; इतनी है कीमत

SHARE

 6000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ ये नया गेमिंग फोन, 16GB रैम से है लैस; इतनी है कीमत


Red Magic 10 Air को चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया है। Snapdragon 8 Gen 3 और R3 चिप के साथ यह गेमिंग फोन 6000mAh बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग डुअल 50MP कैमरा और 520Hz शोल्डर ट्रिगर्स से लैस है। इसमें 6.8-इंच AMOLED डिस्प्ले और ICE-X कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है। ये 7 मई से US में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Red Magic 10 Air को चीन में लॉन्च किया गया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Red Magic 10 Air को चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में पेश किया गया है। ये हैंडसेट Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर और इन-हाउस R3 चिप के साथ-साथ नौ-लेयर ICE-X कूलिंग सिस्टम से लैस है। इसमें दो 50-मेगापिक्सल रियर कैमरे, 16-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर और 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh बैटरी है। स्मार्टफोन में Magic Key, RGB लाइट्स और 520Hz रिस्पॉन्स रेट वाले शोल्डर ट्रिगर्स हैं। सीरीज का ये लेटेस्ट एडिशन कंपनी द्वारा नवंबर 2024 में चीन में Red Magic 10 Pro+ और Red Magic 10 Pro के अनवील होने के कुछ महीनों बाद आया है।


Red Magic 10 Air की कीमत और उपलब्धता

Red Magic 10 Air की कीमत 12GB+256GB मॉडल के लिए $499 (लगभग 42,600 रुपये) तय की गई है। जबकि, 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत $649 (लगभग 55,400 रुपये) है। बाद वाला फ्लेयर (ऑरेंज) कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। जबकि, पहला वर्जन हेलस्टोन (व्हाइट) और ट्विलाइट (ब्लैक) शेड्स में ऑफर किया गया है।

ये स्मार्टफोन US में 7 मई से Red Magic वेबसाइट के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 29 अप्रैल से 6 मई तक $30 (लगभग 2,600 रुपये) की अर्ली बर्ड डिस्काउंट कूपन भी ऑफर की जा रही है।



Red Magic 10 Air के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Red Magic 10 Air में 6.8-इंच फुल-HD+ (1,116×2,480 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 2,000Hz तक टच सैंपलिंग रेट, 1,600 निट्स तक पीक ब्राइटनेस लेवल और Corning Gorilla Glass प्रोटेक्शन ऑफर करता है।

ये फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है, जिसे गेमिंग के लिए RedCore R3 चिप के साथ बेहतर बनाने का दावा किया गया है। ये 16GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज को सपोर्ट करता है। फोन Android 15-बेस्ड RedMagicOS 10 पर चलता है।

फोटोग्राफी के लिए, Red Magic 10 Air में डुअल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 50-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड शूटर शामिल है। इसमें सेल्फी और वीडियो चैट्स के लिए 16-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर भी है।

हैंडसेट में DTS-X सर्टिफाइड स्पीकर्स, कस्टमाइजेबल Magic Key और RGB लाइटिंग है। इसमें 520Hz रिस्पॉन्स रेट वाले कैपेसिटिव शोल्डर ट्रिगर्स और हीट डिसिपेशन के लिए नौ-लेयर ICE-X कूलिंग सिस्टम है।

Red Magic 10 Air में 6,000mAh बैटरी है, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये फोन Google के Circle to Search फीचर और Gemini AI फीचर्स को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, 4G, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। हैंडसेट का साइज 164.3×76.6×7.85mm है और वजन 205 ग्राम है।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: