Wednesday, April 23, 2025

भूल भुलैया' 3 के बाद Madhuri Dixit और Madhuri Dixit करेंगी 'मां बहन', ओटीटी पर दिखेगी मजेदार केमिस्ट्री

SHARE

 भूल भुलैया' 3 के बाद Madhuri Dixit और Madhuri Dixit करेंगी 'मां बहन', ओटीटी पर दिखेगी मजेदार केमिस्ट्री


तुम्हारी सुलु और जलसा जैसी महिला प्रधान फिल्मों के निर्देशक सुरेश त्रिवेणी एक नई फिल्म की तैयारी में हैं। इस बार वे माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी को कास्ट करने की योजना बना रहे हैं। फिल्म का जॉनर काफी खास बताया जा रहा है। सुरेश की यह अगली पेशकश भी दर्शकों के लिए कुछ नया और प्रभावशाली लेकर आने वाली है।


माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी की नई फिल्म (Photo Credit- Instagram)

 Tripti Dimri इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। पिछले साल रिलीज हुई 'भूल भुलैया 3' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था। इस फिल्म में तृप्ति पहली बार बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा माधुरी दीक्षित के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आई थीं। फिल्म में कार्तिक आर्यन भी मुख्य भूमिका में थे और निर्देशन की बागडोर अनीस बज्मी के हाथों में थी। तृप्ति और माधुरी की ये नई जोड़ी अब एक बार फिर दर्शकों को रोमांचित करने के लिए तैयार है।


ओटीटी पर रिलीज की जाएगी कॉमेडी फिल्म
मशहूर निर्देशक सुरेश त्रिवेणी, जिन्होंने तुम्हारी सुलु और जलसा जैसी महिला प्रधान और संवेदनशील फिल्मों का निर्देशन किया है, अब मां बहन नामक एक नई कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी। मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, यह फिल्म विक्रम मल्होत्रा के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही है और इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।




Photo Credit- Instagram




यानी यह फिल्म सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों तक पहुंचेगी। फिल्म में रवि किशन और धारणा दुर्गा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक मजेदार और दमदार कलाकारों से सजी पेशकश होगी।

माधुरी दीक्षित ने दिया था इशारा

माधुरी दीक्षित ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर हिंट दिया था। उन्होंने कहा था, “मैं इस साल खुद को एक बड़ी चुनौती देने जा रही हूं। मैंने अब तक ऐसा कुछ नहीं किया है जो मैं इस फिल्म में करने वाली हूं।” माना जा रहा है कि उनका इशारा इसी फिल्म की ओर था। माधुरी को पर्दे पर देखने का इंतजार फैंस बेसब्री से करते हैं। अब देखना है ये प्रोजेक्ट कब तक रिलीज हो पाता है।




Photo Credit- Instagram
तृप्ति डिमरी का वर्क फ्रंटवहीं, तृप्ति डिमरी की बात करें तो वह विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म अर्जुन उस्तरा में शाहिद कपूर के साथ नजर आने वाली हैं। इसके अलावा, वह आशिकी 3 से बाहर हो चुकी हैं, लेकिन उन्हें लगातार कई बड़ी फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं। साथ ही बताया जा रहा है कि मूवी में दोनों मां-बेटी का किरदार निभाने वाली हैं। फिल्म के लिए मुख्य अभिनेता की तलाश अब भी जारी है। हालांकि कहानी को फिलहाल गोपनीय रखा गया है, लेकिन सूत्रों की मानें तो इसमें ड्रामा के साथ-साथ एक्शन और थ्रिल का भी भरपूर तड़का देखने को मिलेगा।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: