अब नहीं रुकेगा खिलाड़ी! विदेशों में केसरी 2 का बजा डंका, बुधवार को हुई मालामाल
अक्षय कुमार का टाइम आ चुका है। जलियांवाला बाग पर आधारित कहानी केसरी चैप्टर 2 के साथ खिलाड़ी कुमार का बड़े पर्दे पर आना सफल हुआ। इस फिल्म को इंडिया में जितना प्यार मिला विदेशों में ये फिल्म उससे दोगुनी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। छह दिन पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई केसरी 2 100 करोड़ से बस अब इतनी दूर है।

बॉक्स ऑफिस पर एक लंबे समय से असफलता की मार झेल रहे बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार को आखिरकार सुकून की सास मिल ही गई है। 18 अप्रैल को इंडिया और विदेशों के सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'केसरी चैप्टर 2' के प्रचार प्रसार में अक्षय कुमार ने कोई कमी नहीं छोड़ी थी। जलियांवाला वाला बाग हत्याकांड में निहत्थे लोगों पर किस तरह से गोली बरसाई गई, इस कहानी को दुनियाभर की ऑडियंस तक पहुंचाने में खिलाड़ी कुमार सफल रहे।
यही वजह है कि अक्षय-अनन्या पांडे और आर माधवन स्टारर इस फिल्म को इंडिया में तो प्यार मिल ही रहा है, लेकिन इसी के साथ फिल्म को विदेशों में भी ऑडियंस कितना पसंद कर रही है, इस बात का अंदाजा आप फिल्म के छह दिन के कलेक्शन से लगा सकते हैं। अक्षय कुमार की फिल्म को एक हफ्ता भी नहीं हुआ है और ये मूवी वर्ल्डवाइड 100 करोड़ कमाने के बेहद नजदीक पहुंच चुकी है। मूवी ने बुधवार को वर्ल्डवाइड कितना कलेक्शन किया, चलिए फटाफट से एक नजर डाल लेते हैं:
वर्ल्डवाइड केसरी 2 ने बुधवार को कर ली अच्छी कमाईअक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 को विदेशों में ऑस्ट्रेलिया से लेकर जर्मनी, मलेशिया, न्यूजीलैंड, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका में रिलीज किया गया। ये फिल्म इंडिया के अलावा जिस बाहरी देश में सबसे अच्छी कमाई कर रही है, वह यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका है। केसरी 2 ने वहां पर 807,639 यूएस डॉलर तक का कलेक्शन किया है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में भी फिल्म का रिस्पांस काफी अच्छा हैं, जहां मूवी ने 271,696 तक कमाए हैं।
.jpg)
Photo Credit- Instagram
सभी देशों को मिलाकर दुनियाभर में छह दिनों में केसरी चैप्टर 2 में कितने करोड़ की कमाई की है, ये रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, केसरी चैप्टर 2 ने शुक्रवार से बुधवार यानी कि छह दिनों में वर्ल्डवाइड 64 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
इतने करोड़ कमाकर हो जाएगी 100 करोड़ के क्लब में शामिलकेसरी चैप्टर 2 के अगर पिछले छह दिनों के कलेक्शन पर नजर मारी जाए, तो पहले दिन मूवी ने 14 करोड़, दूसरे दिन 30 करोड़, तीसरे दिन 49.75, चौथे दिन 56.60 वर्ल्डवाइड कमा लिए थे। फिल्म की कमाई छठे दिन दिन में 8 करोड़ तक का कलेक्शन किया है।
(2).jpg)
Photo Credit- Instagramकेसरी चैप्टर 2 को 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए महज 36 करोड़ का बिजनेस और करना है। आपको बता दें कि इस फिल्म में अक्षय कुमार ने सी.शंकरन नायर का किरदार अदा किया है।
0 comments: