Wednesday, October 2, 2019

गांधी जयंती पर विधानसभा परिसर में बापू के प्रिय भजनों की प्रस्तुति

SHARE
रायपुर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर आज विधानसभा परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष सुप्रसिद्ध कबीर भजन गायक पद्मश्री डॉ. भारती बंधु ने बापू के प्रिय भजनों की प्रस्तुति दी। उन्होंने साथियों के साथ गांधी जी के प्रिय भजन वैष्णव जन ते तेणे कहिए और रघुपति राघव राजा राम सहित अनेक भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी।
     इस अवसर पर राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक और संसदीय कार्य मंत्री श्री रविन्द्र चौबे सहित मंत्रीमंडल के सदस्यगण, सांसद और विधायकगण उपस्थित थे। राज्यपाल ने इस अवसर डॉ. भारती बंधु को शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: