Ad 728x90

Friday, December 5, 2025

 VinFast इलेक्ट्रिक कारों के बाद ला रही ईवी स्कूटर, साल 2026 में करेगी लॉन्च

VinFast इलेक्ट्रिक कारों के बाद ला रही ईवी स्कूटर, साल 2026 में करेगी लॉन्च

 VinFast इलेक्ट्रिक कारों के बाद ला रही ईवी स्कूटर, साल 2026 में करेगी लॉन्च



वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी VinFast भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की तैयारी में है, जो 2026 तक लॉन्च हो सकते हैं। कंपनी वियतनाम में कई ...और पढ़ें




VinFast के इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में जल्द लॉन्च होंगे।



VinFast के पास हर जरूरत के हिसाब से इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइनअप मौजूद है।


EVO Grand 262 किमी रेंज और ड्यूल बैटरी ऑप्शन के साथ सबसे आकर्षक मॉडल में शामिल है।


भारत में सफलता इस बात पर निर्भर करेगी कि उपभोक्ता ज्यादा रेंज, कीमत या फीचर्स में से किसे प्राथमिकता देते हैं।


ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। हाल ही में वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी VinFast ने अपनी दो इलेक्ट्रिक कारों को भारत में लॉन्च किया है। साथ ही कंपनी जल्द ही एक और इलेक्ट्रिक कार लेकर आने वाली है। इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी यही पर नहीं रुकने वाली है। कंपनी साल 2026 में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी लाने की तैयारी कर रही है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर वियतनाम में काफी पॉपुलर है। कंपनी कई मॉडल और उनके वेरिएंट को ऑफर करती है।

VinFast के इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइनअप की खासियत

कंपनी कई तरह के इलेक्ट्रिक स्कूटर वियतनाम में ऑफर करती है। इसमें छोटी बैटरी, बड़ी बैटरी, अलग-अलग रेंज और फीचर्स वाले ईवी स्कूटर शामिल है।VinFast EVO Grand: यह मॉडल यहां काफी पॉपुलर है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें ड्यूल बैटरी ऑप्शन मिलता है। इसमें दो 2.4 kWh की बैटरियां दी गई हैं। इसकी रेंज करीब 262 किमी तक की है।
VinFast Vero X: इसके सिंगल बैटरी ऑप्शन के साथ ऑफर किया जाता है। इसकी रेंज करीब 134 किमी तक की है। फिलहाल रिमूवेबल बैटरी ऑप्शन अभी उपलब्ध नहीं है, लेकिन कंपनी इसे भी जल्द लाने वाली है।
VinFast के अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरTheon S
Vero X
Vento S
Felis
Klara
Evo Grand

हर मॉडल कई वेरिएंट्स में आता है ताकि हर ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से स्कूटर चुन सके। उन्हें चाहे ज्यादा रेंज चाहिए, ज्यादा परफॉर्मेंस चाहिए या वैल्यू फॉर मनी ऑप्शन।

इंडियन मार्केट में कौन-सा चलेगा?

सबसे बड़ा सवाल यही है कि इनमें से कौन-सा इलेक्ट्रिक स्कूटर में भारतीय बाजार में ज्यादा सफर होगा? भारत का EV बाजार तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन यहां के उपभोक्ता निम्न बातों को सबसे ज्यादा प्राथमिकता देते हैं।
ज्यादा रेंज
वैल्यू फॉर मनी
किफायती मेंटेनेंस
भरोसेमंद बैटरी टेक्नोलॉजी

वियतनाम में इन स्कूटर्स की कीमत भारतीय रूपये में लगभग 90,000 रुपये से 1 लाख रुपये के आसपास बैठती है। अगर भारत में VinFast इसी प्राइस रेंज को बनाए रखती है, तो ये ब्रांड सभी मौजूदा कंपनियों को मजबूत चुनौती दे सकता है। लेकिन आखिर में यह निर्णय तो भारतीय उपभोक्ताओं पर ही निर्भर करेगा कि वे किस तरह के स्कूटर को प्राथमिकता देते हैं। अब बड़ा सवाल यह है कि अगर VinFast इंडिया में आती है तो क्या यह TVS, Ola, Ather, Bajaj जैसे लोकप्रिय ब्रांड्स को कड़ी टक्कर दे पाएगी?
PM मोदी ने छोड़ी अपनी Range Rover, राष्ट्रपति Putin के साथ Toyota Fortuner से किया सफर

PM मोदी ने छोड़ी अपनी Range Rover, राष्ट्रपति Putin के साथ Toyota Fortuner से किया सफर

 PM मोदी ने छोड़ी अपनी Range Rover, राष्ट्रपति Putin के साथ Toyota Fortuner से किया सफर



रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत दौरे पर दिल्ली पहुंचे, जहाँ पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी, पुतिन के साथ टोयोटा फॉर्च्यूनर से सफर किय ...और पढ़ें




पुतिन संग पीएम मोदी की टोयोटा फॉर्च्यूनर में सवारी


ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत के दो-दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे है। उनका स्वागत करने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट पहुंचे। पीएम मोदी गर्मजोशी के साथ पुतिन का स्वागत किया। इस दौरान एक दिलचस्प चीज देखने के लिए मिली। पीएम मोदी ने अपनी Range Rover छोड़कर राष्ट्रपति पुतिन के साथ एक ही कार में सफर करने का फैसला किया। वह कार Toyota Fortuner थी।

Toyota Fortuner में पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन

पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने एक साथ टोयोटा फॉर्च्यूनर में सफर किया। इसपर महाराष्ट्र सेंट्रल का नंबर प्लेट लगा हुआ था। खास बात यह थी कि यह कोई VIP नंबर वाली गाड़ी भी नहीं थी। यह कार MH01EN5795 रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ चल रही थी, जो 1 साल 7 महीने पुरानी है और मुंबई पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (Addl. Commissioner of Police) के नाम रजिस्टर्ड है।

पहली बार नहीं हुआ ऐसा

यह पहली बार नहीं है, जब पीएम मोदी और पुतिन ने एक साथ कार में सफर किया है। इससे पहले चीन के तिआंजिन में हुए शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सम्मेलन के दौरान पुतिन के राष्ट्रपति वाहन Aurus Senat में भी प्रधानमंत्री मोदी उनके साथ सफर करते हुए नजर आए थे। इस बार दिल्ली में दोनों एक साधारण सफेद Toyota Fortuner में बैठे दिखे, जिसने सभी का ध्यान खींचा।
 Solis ने पेश किया भारत का पहला न्यू-जेन ट्रैक्टर JP 975, 4-सिलेंडर इंजन और मजबूत लैडर-टाइप चेसिस से होगा लैस

Solis ने पेश किया भारत का पहला न्यू-जेन ट्रैक्टर JP 975, 4-सिलेंडर इंजन और मजबूत लैडर-टाइप चेसिस से होगा लैस

 Solis ने पेश किया भारत का पहला न्यू-जेन ट्रैक्टर JP 975, 4-सिलेंडर इंजन और मजबूत लैडर-टाइप चेसिस से होगा लैस



वाहन निर्माता कंपनी Solis ने भारतीय किसानों के लिए नया JP 975 ट्रैक्टर पेश किया है। यह ट्रैक्टर आधुनिक तकनीक और शक्तिशाली JP Tech इंजन से लैस है, जो 1 ...और पढ़ें





Solis JP 975: भारतीय किसानों के लिए आधुनिक ट्रैक्टर


इसमें स्मार्ट शटल सिस्टम और मजबूत लैडर-टाइप चेसिस से मिलता है।


ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। वाहन निर्माता कंपनी Solis ने नया JP 975 ट्रैक्टर को पेश किया है। इस ट्रैक्टर को पूरी तरह से नई तकनीक प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसे भारत के विकसित किसान को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। कंपनी का दावा है कि Solis JP 975 भारतीय किसानों को बेहतर प्रदर्शन, ज्यादा आराम और मल्टी-एप्लिकेशन उपयोगिता प्रदान करेगा।

नई परफॉर्मेंस स्टैंडर्ड की ओर कदम

Solis JP 975 का सबसे बड़ा आकर्षण इसका अत्याधुनिक JP Tech 4-सिलेंडर इंजन है। यह इंजन 10 फीसद ज्यादा टॉर्क देता है और इसका पीक टॉर्क 205 Nm तक पहुंचता है। इससे भारी-भरकम खेती के काम आसानी से किए जा सकते हैं। इस इंजन के साथ मिला है भारत का पहला 15F + 5R Epicyclic Transmission, जो अपने सेगमेंट में एक अनोखा फीचर है। यह न सिर्फ गियर शिफ्टिंग को स्मूथ बनाता है, बल्कि साइड-शिफ्ट गियर्स के साथ कम से कम 5 ऑप्टिमल वर्किंग स्पीड देता है। इससे यह हर तरह के खेतों और एप्लिकेशनों के लिए उपयुक्त है।


ऑपरेटर कम्फर्ट और हाई-परफॉर्मेंस इंजीनियरिंग

Solis JP 975 में स्मार्ट शटल सिस्टम दिया गया है। यह दिशा बदलने को बेहद आसान और झटके-रहित बनाता है। इससे ऑपरेटर की दक्षता बढ़ती है, खासकर जब खेत व लोडर दोनों तरह के काम एक साथ करने हों। इसके अलावा, मजबूत लैडर-टाइप चेसिस कंपन और शोर को कम करता है, जिससे लंबे समय तक काम करते हुए भी कम थकान होती है। यह मजबूती और स्थिरता खेतों में भारी उपकरणों को खींचने के दौरान अतिरिक्त भरोसा देती है।

कंपनी की भविष्य की योजना

इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर रमन मित्तल ने कहा कि Solis JP 975 उनकी न्यू-जनरेशन JP सीरीज की पहली पेशकश है, जिसे भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है। उन्होंने बताया कि आने वाले 12 महीनों में JP प्लेटफॉर्म पर आधारित कई और एडवांस्ड ट्रैक्टर लॉन्च किए जाएंगे, ताकि किसानों को अधिक उत्पादकता और दक्षता प्रदान की जा सके।
 मार्नस लाबुशैन का ये कैच नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा! हवा में उड़कर लपकी गेंद, भौचक्के रह गए देखने वाले-

मार्नस लाबुशैन का ये कैच नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा! हवा में उड़कर लपकी गेंद, भौचक्के रह गए देखने वाले-

 मार्नस लाबुशैन का ये कैच नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा! हवा में उड़कर लपकी गेंद, भौचक्के रह गए देखने वाले- 



ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशैन ने ब्रिस्बेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार कैच लपका। उनका ये कैच जिसने भी देखा हैरान रह गया। लाबुश ...और पढ़ें


मार्नस लाबुशैन ने लपका अद्भुत कैच



ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है दूसरा टेस्ट मैच


 ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशैन ने ब्रिस्बेन में खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को हैरतअंगेज कैच लपककर सभी को हैरान कर दिया। लाबुशैन का ये कैच एशेज इतिहास के महान कैचों में गिना जा रहा है। उन्होंने इस शानदार कैच के बूते जोफ्रा आर्चर को पवेलियन की राह दिखाई और अपनी टीम को सफलता दिलाई।


स्कोरकार्ड में तो ये विकेट ब्रेंडन डोगेट के नाम चढ़ेगा, लेकिन असल मायने में ये लाबुशैन का विकेट था। उन्होंने जिस एफर्ट के साथ कैच लिया वो आसान नहीं था। इसी के साथ इंग्लैंड की पहली पारी 334 रनों पर समाप्त हो गई।

सुपरमैन बने लाबुशैन

77वां ओवर फेंकने आए डोगेट ने एक बाउंसर फेंकी। इस पर आर्चर ने पुल मारा। डीप मिडविकेट पर खड़े लाबुशैन के दाईं तरफ गेंद थी, लेकिन ये काफी दूर थी। हालांकि, लाबुशैन ने हार नहीं मानी और भागते हुए कैच करने के लिए दौड़ लगा दी। जैसे ही गेंद नीचे गिरने वाली थी, तभी लाबुशैन ने अपने साइड में डाइव मारते हुए शानदार कैच लपक लिया। ये कैच देख हर कोई हैरान था। ये कैच आसान नहीं था।

ग्लेन मैक्ग्रा के कैच से हो रही है तुलना

लाबुशैन के इस कैच की तुलना साल 2002 में एशेज में ही ग्लेन मैक्ग्रा के द्वारा लिए गए कैच से की जा रही है। उस समय मैक्ग्रा ने इंग्लैंड के माइकल वॉन का कैच लिया था। शेन वॉर्न की गेंद पर उन्होंने बड़ा शॉट मारा था और गेंद डीप मिडविकेट पर गई थी। डीप स्क्वायर लेग पर मैक्ग्रा खड़े थे। उन्होंने बाईं तरफ भागते हुए शानदार कैच लपका था।


इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने 138 रनों की नाबाद पारी खेली। ये उनका ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट शतक है। उनके अलावा जैक क्रॉली ने 76 रनों की पारी खेली। आर्चर भी 36 गेंदों पर दो चौके और दो छक्कों की मदद से 38 रन बनाने में सफल रहे।
 होप के रिकॉर्ड शतक से वेस्टइंडीज की उम्मीदें जिंदा, आखिरी दिन लड़नी होगी बड़ी लड़ाई

होप के रिकॉर्ड शतक से वेस्टइंडीज की उम्मीदें जिंदा, आखिरी दिन लड़नी होगी बड़ी लड़ाई

 होप के रिकॉर्ड शतक से वेस्टइंडीज की उम्मीदें जिंदा, आखिरी दिन लड़नी होगी बड़ी लड़ाई



वेस्टइंडीज के शै हौप ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक जमाकर अपनी टीम को मैच में बनाए रखा है। उन्होंने जस्टिन ग्रीव्स क ...और पढ़ें



शै होप ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जमाया शतक

 शै होप के शानदार शतक के दम पर वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शुक्रवार का अंत चार विकेट के नुकसान पर 212 रनों के साथ किया है। वेस्टइंडीज को जीत के लिए 531 रनों का टारगेट मिला है और अभी उसे 319 रन और बनाने हैं। होप ने जिस तरह की बल्लेबाजी की है उसने विंडीज को अभी तक मैच में किसी तरह बनाए रखा है।


होप 183 गेंदों पर 15 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 116 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके साथ जस्टिन ग्रीव्स हैं जो 143 गेंदों पर छह चौके मार 55 रनों पर नाबाद हैं। आखिरी दिन वेस्टइंडीज को मैच बचाने के लिए संघर्ष करना होगा और इसके लिए जरूरी है कि होप एक छोर पर खड़े रहें।


गैरी सोबर्स के करीब पहुंचे

ये होप का टेस्ट में चौथा और इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 24वां शतक है। इसी के साथ वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज गैरी सोबर्स के 26 इंटरनेशनल शतकों के करीब पहुंच गए हैं। इस मामले में 53 शतकों के साथ ब्रायन लारा पहले स्थान पर हैं। होप और ग्रीव्स के बीच 140 रनों की साझेदारी हो चुकी है।


दोनों ने टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला है। 72 रनों तक वेस्टइंडीज ने अपने चार विकेट खो दिए थे। 24 रनों के कुल स्कोर पर जॉन कैम्पबेल 15 रन बनाकर आउट हो गए। एक रन बाद तेजनारायण चंद्रपॉल भी जैकब डफी की गेंद पर आउट हो गए। 55 के कुल स्कोर पर एलिक एथानजे भी आउट हो गए। वह पांच रन ही बना सके। रोस्टन चेज चार ही बना सके और मैट हेनरी का शिकार बने। यहां से फिर होप और ग्रीव्स ने टीम को झटका नहीं लगने दिया।

न्यूजीलैंड ने की पारी घोषित

इससे पहले, न्यूजीलैंड ने दिन की शुरुआत चार विकेट के नुकसान पर 417 रनों के साथ की थी। टीम के खाते में तीन रन ही जुड़े थे कि विल यंग की पारी को जेडन सील्स ने खत्म कर दिया। वह 23 रन ही बना सके। केमार रोच ने मिचेल ब्रेसवेल को 44 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 24 रन बनाए। रोच ने मैट हेनरी को भी आठ रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। रोच ने फिर डफी को भी अपना शिकार बनाया। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने पारी घोषित कर दी।


न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 231 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज की टीम अपनी पहली पारी में इस स्कोर को पार नहीं कर सकी थी। टीम 167 रनों पर ढेर हो गई थी और वेस्टइंडीज दूसरी पारी में 64 रनों की बढ़त लेकर उतरी थी।
 मैच टिकट खरीदने को उमड़ी भीड़, भगदड़ जैसे बने हालात; पुलिस ने लाठीचार्ज कर किया तितर-बितर

मैच टिकट खरीदने को उमड़ी भीड़, भगदड़ जैसे बने हालात; पुलिस ने लाठीचार्ज कर किया तितर-बितर

 मैच टिकट खरीदने को उमड़ी भीड़, भगदड़ जैसे बने हालात; पुलिस ने लाठीचार्ज कर किया तितर-बितर



भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टी20 मैच के टिकट खरीदने के लिए भारी भीड़ उमड़ने से बाराबती स्टेडियम के बाहर अफरा-तफरी मच गई। ओडिशा क्रिकेट संघ (ओसीए) ...और पढ़ें




बाराबती स्टेडियम के बाहर लाठीचार्ज। फोटो- स्क्रीन ग्रैब


कटक में खेला जाएगा पहला टी20I मुकाबला


टिकट खरीदने के लिए स्टेडियम के बाहर लगी लंबी कतार


भीड़ को संभालने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज


कटक के बाराबती स्टेडियम के बाहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब हजारों प्रशंसक 9 दिसंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले पहले टी20 मैच के टिकट खरीदने के लिए इकट्ठा हुए। पुलिस को व्यवस्था बहाल करने के लिए हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा।


भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टी20 मैच के टिकट खरीदने के लिए भारी भीड़ उमड़ने से बाराबती स्टेडियम के बाहर अफरा-तफरी मच गई। ओडिशा क्रिकेट संघ (ओसीए) ने 4 दिसंबर को घोषणा की थी कि टिकटों की बिक्री शुक्रवार सुबह से शुरू होगी, जिसके बाद 5 दिसंबर को हजारों प्रशंसक स्टेडियम के गेट पर जमा हो गए।


सुबह 6 बजे ही पहुंचे दर्शक

हालांकि, अधिकारियों ने रात भर कतारों में लगने पर रोक लगा दी थी और लोगों को सुबह 6 बजे से ही इकट्ठा होने की अनुमति दी थी, लेकिन सुबह 9 बजे काउंटर खुलने तक भारी संख्या में लोग स्टेडियम पहुंच चुके थे, जिससे भीड़ को नियंत्रित करना बेहद मुश्किल हो गया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया एक्स पर वायरल हो रहे एक वीडियो में स्टेडियम के बाहर भारी भिड़ दिखाई दे रही हैं। साथ ही स्थिति बिगड़ती हुई दिखाई दे रही है, लगभग भगदड़ जैसी स्थिति। अंत में पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने और व्यवस्था बहाल करने के लिए हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा।


बाराबती स्टेडियम में होगा दूसरा मैच

यह 2025 में बाराबती स्टेडियम का दूसरा अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। साल की शुरुआत में रोहित शर्मा की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां वनडे मैच खेला था, जिसमें भारी भीड़ उमड़ी थी। टी20 मैच के लिए उमड़ी यह भीड़ क्रिकेट के प्रति लगाव का प्रति है।
6 दिसंबर को आखिरी वनडे मैच

बता दें कि भारत 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा वनडे मैच खेलेगा। रांची में रोमांचक जीत के बाद, केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम को रायपुर में दूसरे वनडे में चार विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा और अब वह विशाखापत्तनम में जीत दर्ज करके सीरीज अपने नाम करने की उम्मीद करेगी।
राज्य की समृद्ध वन संपदा में चीता मुकुटमणि और कोहिनूर के समान : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

राज्य की समृद्ध वन संपदा में चीता मुकुटमणि और कोहिनूर के समान : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

 

राज्य की समृद्ध वन संपदा में चीता मुकुटमणि और कोहिनूर के समान : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस पर कूनो नेशनल पार्क में छोड़े 3 चीते
राज्य में चीतों की संख्या बढ़कर हुई 32
अब कूनो में तीसरी पीढ़ी के चीता भी हैं मौजूद
श्योपुर, कूनो में चीतों के पुनर्स्थापन से पर्यटन में हुई 5 गुना वृद्धि
चीता प्रोजेक्ट से बढ़ रहे है रोजगार के अवसर

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संकल्पों के अनुरूप श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क में चीतों के पुनर्स्थापन को नई दिशा मिली है। आज अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस के अवसर पर मादा चीता 'वीरा' के साथ उसके दो शावक खुले वन में विचरण के लिए छोड़े गए हैं। राज्य में चीतों की संख्या अब 32 हो गई है। इसमें गांधीसागर अभयारण्य के 3 चीते भी शामिल हैं। कूनो नेशनल पार्क चीतों के पुनर्वास से अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर का केंद्र बन चुका है। कूनो में हमारी धरती पर ही जन्मे तीसरे पीढ़ी के चीते विचरण कर रहे हैं। कूनो में जन्मी मादा चीता 'मुखी' के 5 शावक स्वस्थ हैं, यह सुखद समाचार है। कूनो के चीते अब श्योपुर से मुरैना और राजस्थान की धरती तक दौड़ लगा रहे हैं। राज्य की समृद्ध वन संपदा में चीता मुकुटमणि और कोहिनूर के समान है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुरूवार को श्योपुर जिले के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस पर तीन चीतों को स्वछंद विचरण के लिये बाड़े से अभयारण्य में छोड़ा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश की भूमि पर सभी जीव सुरक्षित होंगे, राज्य सरकार इसके लिये प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि उन्नत रेडियो ट्रेकिंग प्रणाली और समर्पित टीमों के माध्यम से सतत् निगरानी की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने चीता दिवस के अवसर पर कूनो राष्ट्रीय उद्यान के वर्ष-2026 के कैलेण्डर और 'फील्ड मैन्युअल फॉर क्लिनिकल मैनेजमेंट ऑफ फ्री-रेंजिंग चीताज़ इन कूनो नेशनल पार्क' बुक का विमोचन किया। साथ ही कूनो राष्ट्रीय उद्यान में 'नव-निर्मित सोवेनियर शॉप' का लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कूनो राष्ट्रीय उद्यान के पारोंद में आयोजित कार्यक्रम में चीता दिवस पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी। चीता प्रोजेक्ट की सफलता के लिए उन्होंने वन विभाग के अमले को धन्यवाद भी दिया।

चीतों का परिवार बढ़ रहा है तेजी से

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश, टाइगर, लैपर्ड और चीता स्टेट है। हमारे जंगल बहुत से वन्यजीवों के आश्रय स्थल हैं। ऐसे में विश्व में पहली बार चीतों का पुनर्स्थापन मध्यप्रदेश में हुआ, इसके लिए वन विभाग के मंत्री और अधिकारी बधाई के पात्र हैं। श्योपुर, कूनो में चीतों के पुनर्स्थापन से पर्यटन में 5 गुना वृद्धि हो चुकी है। चीतों का परिवार जिस तेज गति से बढ़ रहा है, उसी हिसाब से भविष्य में कूनो नेशनल पार्क से विस्थापित लोगों को रोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं।

मनुष्य और चीते का संबंध वसुधैब कुटुम्बकम का सबसे सुंदर उदाहरण

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि चंबल अंचल के स्वच्छ वातावरण में हमारे नागरिक भी चीतों के साथ जीना सीख गए हैं और चीतों से प्रेम भी कर रहे हैं। प्रदेशवासियों में वन्यजीवों एवं प्रकृति के साथ भाईचारे से जुड़ने का स्वभाव है। यह वसुधैब कुटुम्बकम का सबसे सुंदर उदाहरण है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मध्यप्रदेश की धरती पर चीता परियोजना के क्रियान्वयन के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री भूपेंद्र यादव का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि चीता पर्यटन से कूनो राष्ट्रीय उद्यान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ग्राम अहेरा में ग्रामीण महिलायों से संवाद भी किया। उन्होंने कहा कि हम अपनी बहनों का पूरा ध्यान रखेंगे। मुख्यमंत्री का स्नेह पाकर बहनों ने उन्हें आशीर्वाद दिया।

अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में श्योपुर जिले प्रभारी और नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला, वन राज्यमंत्री श्री दिलीप सिंह अहिरवार, पूर्व वन मंत्री श्री रामनिवास रावत, अध्यक्ष सहरिया विकास प्राधिकरण श्री तुरसनपाल बरिया, उपाध्यक्ष श्री सीताराम आदिवासी, मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव वन श्री अशोक बर्णवाल, चंबल कमिश्नर श्री सुरेश कुमार, कलेक्टर श्योपुर श्री अर्पित वर्मा, शिवपुरी कलेक्टर श्री रवीन्द्र चौधरी, जनप्रतिनिधि सहित वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।